छह महीने में ही वारे-न्यारे, इन 4 मल्टीबैगर स्टॉक्स ने खूब बरसाए पैसे, FPI का भी आया इन पर दिल

Last Updated:November 08, 2025, 15:28 IST
Multibagger Stock : पिछले छह महीनों में भारतीय बाजार में भले ही ज्यादा तेजी न रही हो, लेकिन चुनिंदा मिड और स्मॉल कैप शेयरों ने जोरदार रिटर्न दिया है. ऐसे ही चार मल्टीबैगर शेयरों के बारे में आज हम बात करेंग, जिनमें विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने भी दिलचस्पी दिखाई है और अच्छा-खासा पैसा लगाया है. 
FPIs की हिस्सेदारी बढ़ने और शेयरों की आक्रामक रैली ने इन चारों स्टॉक्स को चर्चित मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल कर दिया है. वैश्विक निवेशकों का तेजी से बढ़ता रुझान बताता है कि इन कंपनियों के फंडामेंटल्स मजबूत हैं और इनकी ग्रोथ स्टोरी अभी खत्म नहीं हुई है.

पावर और पेट्रोकेमिकल उद्योगों के लिए कैपिटल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स के शेयर ने पिछले छह महीनों में 298 फीसदी रिटर्न दिया है. इस अवधि में इस मल्टीबैगर शेयर का भाव 101.88 रुपये से उछलकर 406 रुपये तक पहुंच गया. इतनी तेज उछाल ने इस शेयर को बाजार के टॉप परफॉर्मर्स की कतार में खड़ा कर दिया है.

FPIs भी इस बीजीआर एनर्जी स्टॉक की क्षमता को पहचान चुके हैं. जून तिमाही में उनकी हिस्सेदारी सिर्फ 0.01 प्रतिशत थी, जो सितंबर तिमाही में बढ़कर 0.10 प्रतिशत हो गई. शुक्रवार के सत्र में भी यह शेयर मजबूती के साथ 406 रुपये पर बंद हुआ.

कॉटन ट्रेडिंग का कारोबार करने वाली कंपनी सोमा टैक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज शेयर ने भी पिछले छह महीनों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर की कीमत 43.08 रुपये से बढ़कर 148.15 रुपये तक पहुंच गई है. यानी 243 फीसदी की तेजी. कपड़ा सेक्टर में सुस्ती के बावजूद इस स्टॉक ने जबरदस्त मजबूती दिखाई है.

FPIs ने भी इस स्टॉक में सितंबर तिमाही में पैसा लगाया है. जून तिमाही में जहां एफपीआई की हिस्सेदारी शून्य थी, वहीं सितंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों ने 0.05 प्रतिशत हिस्सेदारी इसमें ली. शुक्रवार को शेयर 4.97 फीसदी फिसलकर 148.15 रुपये पर बंद हुआ.

इंजीनियरिंग और बैटरी निर्माण क्षेत्र की कंपनी HBL Power Systems Ltd ने पिछले छह महीनों में निवेशकों को 108 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर 468.85 रुपये से उछलकर 976.80 रुपये पहुंच गया है. डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और बैटरी टेक्नोलॉजी में बढ़ते ऑर्डर्स ने इस स्टॉक को मजबूत सपोर्ट दिया है.

FPIs ने भी इस स्टॉक में तेजी से अपनी होल्डिंग बढ़ाई है. जून तिमाही में जहां विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 4.83 प्रतिशत थी, सितंबर तिमाही में यह उछलकर 7.10 प्रतिशत हो गई. शुक्रवार को यह शेयर भी मजबूती के साथ 976.80 रुपये पर बंद हुआ.

खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GMDC) ने निवेशकों की दौलत छह महीनों में करीब दोगुनी कर दी है. इसका शेयर 301.65 रुपये से बढ़कर 600.20 रुपये पहुंच गया, यानी 98.97 फीसदी रिटर्न.

FPIs ने भी GMDC में अपनी हिस्सेदारी बढाई है. जून तिमाही में जहां उनकी हिस्सेदारी 2.25 प्रतिशत थी, सितंबर तिमाही में यह बढ़कर 3.32 प्रतिशत हो गई. शुक्रवार को यह शेयर 5.98 प्रतिशत उछलकर 600.20 रुपये पर बंद हुआ.

FPIs ने भी GMDC में अपनी हिस्सेदारी बढाई है. जून तिमाही में जहां उनकी हिस्सेदारी 2.25 प्रतिशत थी, सितंबर तिमाही में यह बढ़कर 3.32 प्रतिशत हो गई. शुक्रवार को यह शेयर 5.98 प्रतिशत उछलकर 600.20 रुपये पर बंद हुआ.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 08, 2025, 15:28 IST
homebusiness
छह महीने में ही वारे-न्यारे, इन 4 मल्टीबैगर स्टॉक्स ने खूब बरसाए पैसे



