दोहरे अर्थ के लिए बदनाम हैं ये 5 भोजपुरी गाने, शर्म से कर लेंगे कान बंद, ‘होली’ में खूब बजते हैं

Last Updated:March 08, 2025, 19:12 IST
Bhojpuri Vulgar Songs: हनी सिंह के विवादित गाने ‘मैनियक’ की रिलीज के बाद एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने अश्लील गानों पर बैन लगाने के लिए याचिका दायर की, जिसे खुलेआम बजाने से आ…और पढ़ें
भोजपुरी सिनेमा के अश्लील गाने होली पर खूब बजते हैं. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)
हाइलाइट्स
नीतू चंद्रा ने अश्लील गानों पर बैन के लिए याचिका दायर की.होली में भोजपुरी के डबल मीनिंग गाने खूब बजते हैं.खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के गाने विवादित रहे हैं.
नई दिल्ली: हनी सिंह का गाना ‘मैनियक’ एक भोजपुरी रैप है, जिस पर नीतू चंद्रा ने आपत्ति जताई है. एक्ट्रेस का कहना है कि गाना महिलाओं को अश्लील तरीके से पेश करता है. उन्होंने अश्लील गानों पर बैन लगाने के लिए पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी. इस बीच, भोजपुरी सिनेमा के कई मशहूर गाने चर्चा में आ गए हैं, जो अपने दोहरे अर्थ के लिए बदनाम हैं. अगर आप भोजपुरी भाषा को समझते हैं, तो इन गानों के डबल मीनिंग आपको असहज कर सकते हैं.
भोजपुरी फिल्मों के गाने शादी-पार्टियों की जान होते हैं, लेकिन कई गाने ऐसे हैं जो डबल मीनिंग के लिए बदनाम हैं. उन्हें आमतौर पर लोग खुले तौर पर बजाने से बचते हैं, लेकिन होली करीब आते ही लोग इन गानों पर झूमने लगते हैं. ऐसा ही एक गाना है – ‘भरतार करे मालिस‘, जिसे मशहूर सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है.
खेसारी लाल यादव के गाने ‘चाची के बाची सपनवां में आती है’ पर भी खूब बवाल हुआ था, मगर लोगों ने चोरी-छुपे इसे खूब सुना. सिंगर के खिलाफ शिकायत भी हुई थी.
भोजपुरी के अश्लील गानों का जिक्र हो, तो सिंगर पवन सिंह का नाम जरूर आता है. उनका गाना ‘राते दिया बुता के पिया क्या क्या किया‘ बहुत कुछ बयां कर देता है. उन्हें इस गाने की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. लोगों ने तब भी कहा था कि इस तरह के गाने लोगों पर बुरा असर डालते हैं.
अगर भोजपुरी के मशहूर गानों की बात हो, तो ‘राजा तनी जाई न बहरिया‘ का भी जिक्र होता है. गाने के बोल अश्लील हैं, जिसकी वजह से सिंगर राकेश मिश्रा ट्रोल हो गए थे. गाने ‘देवरा ढोढ़ी चटना बा‘ से भी कई लोग नाराज हो गए थे. चंदन चंचल लोगों के निशाने पर आ गए थे.
First Published :
March 08, 2025, 19:12 IST
homeentertainment
दोहरे अर्थ के लिए बदनाम हैं ये 5 भोजपुरी गाने, शर्म से कर लेंगे कान बंद