these-5-bollywood-actress-was-love-affair-with-underworld-don-includin | अंडरवर्ल्ड के चक्कर में बर्बाद हो गईं ये बॉलीवुड की 5 हसीनाएं, जानें Daud Ibrahim ने किसकी करवा दी थी हत्या
मुंबईPublished: Dec 18, 2023 06:14:28 pm
Dawood Ibrahim को जहर देने वाली खबरों ने सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। दाऊद का आतंक ना केवल दुनियाभर बल्कि सिनेमा जगत में भी फैला हुआ है। अंडरवर्ल्ड की दुनिया और इसके माफिया हमेशा से ही फिल्मों में काफी मशहूर रहे हैं। जानें उन हीरोइनों के बारे में जिनका डॉन से जुड़ा रिश्ता और बर्बाद हो गया करियर…
जब प्रोड्यूसर जावेद सिद्दीकी ने 1995 में अनीता को अपनी फिल्म में लेने से मना किया, तो दाऊद के गैंग ने उन्हें मार डाला।
Dawood Ibrahim: दुनिया के सबसे बड़े दुश्मन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को लेकर पूरे दिन अलग-अलग खबरें आते रही। कभी जहर तो कभी अस्पताल में भर्ती की खबरें मीडिया में चल रही हैं। जहां उसकी हालत गंभीर है। पाकिस्तान के कई मीडिया रिपोर्ट्स में दाऊद को जहर देने को लेकर दावा किया गया है, लेकिन अब तक इस खबर की किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।