Rajasthan
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat Defamtion Case Ashok Gehlot | Defamation Case : दिलचस्प मोड़ पर आई शेखावत V/S गहलोत पक्षों की सुनवाई, जानें लेटेस्ट अपडेट

जयपुरPublished: Sep 26, 2023 12:12:08 pm
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat Defamtion Case : शेखावत-गहलोत के अधिवक्ता मजबूती से रख रहे अपना-अपना पक्ष, आज भी जारी रहेगा दलील-बहस का सिलसिला
जयपुर।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मानहानि प्रकरण पर सुनवाई आज भी जारी रहेगी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल की अदालत में हो रही सुनवाई में आज मुख्यमंत्री गहलोत के वकील सीआरपीसी 251 में नोटिस के संबंध में दाखिल अर्जी पर बहस करेंगे।