Entertainment
These 6 low budget films made massive collections at box office this | इस साल कम बजट की बनी ये 6 फिल्में ने की छप्पर फाड़ क्लेकशन, 12वीं फेल ने उड़ा दिया गर्दा

मुंबईPublished: Dec 17, 2023 11:14:14 am
2023 Low Budget Movies: बॉलीवुड में इस कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जो बहुत कम या औसत बजट के साथ बनाई गईं, मगर बॉक्स-ऑफिस पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। जानिए ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में…
कम बजट में बनी ये 6 फिल्में की जबरदस्त कमाई
2023 Low Budget Movies: साल 2023 कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए शानदार रहा है। इस लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म से लेकर, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे बड़े सितारों की फिल्मों के नाम शामिल हैं, लेकिन इसी साल कुछ ऐसी भी फिल्में रिलीज हुईं थी। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया था। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो इस साल शानदार कमाई की है।