Business

लक्ष्मी डेंटल, रेमंड और Polycab समेत ये 6 शेयर कराएंगे पैसों की बारिश, क्यों ये 6 स्टॉक्स हैं ब्रोकरेज की पहली पसंद, जानिए

नई दिल्ली. ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट्स पर शेयर बाजार में पैसा लगाने वाला लगभग निवेशक नजर रखता है. ब्रोकरेज किसी कंपनी के फंडामेंटल, भविष्‍य की योजनाओं सहित शेयर की वैल्‍यूएशन आदि सभी पहलुओं का गहन विश्‍लेषण कर अपनी राय देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे शेयर बताएंगे, जिन पर ब्रोकरेज हाउसेज सबसे ज्‍यादा बुलिश हैं. इन शेयरों से आने वाले कुछ समय में 75 फीसदी तक मुनाफा होने का अनुमान ब्रोकरेज हाउसेज ने जताया है.

जिन शेयरों में पैसा लगाने की सलाह मोतीलाल ओसवाल, जेएम फाइनेंशियल्‍स और एंटीक ब्रोकिंग ने दी है उनमें लक्ष्मी डेंटल, विशाल मेगा मार्ट, पोलिकैब इंडिया, केईआई इंडस्ट्रीज, आरआर केबल और रेमंड  जैसे नाम शामिल हैं. आइये जानते हैं कि ब्रोकरेज इन पर क्‍यों बुलिश हैं और इन शेयरों का टारगेट प्राइस क्‍या तय किया है.

ये भी पढ़ें- कंपनी का असली धंधा चौपट, फिर भी सरपट दौड़ रहे शेयर, लगातार 13वें दिन लगा अपर सर्किट

लक्ष्मी डेंटल शेयर देगा कितना मुनाफा

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने लक्ष्मी डेंटल शेयर को ‘बाय’ (Buy) रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस ₹540 रखा है, जो शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से 26% ऊपर है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगर कंपनी बुलिश ट्रैक पर चलती रही, तो इसका टारगेट ₹750 तक पहुंच सकता है, यानी निवेशकों को 75% तक का मुनाफा मिल सकता है. पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 12% बढ़ चुका है.

विशाल मेगा मार्ट शेयर का क्‍या है टारगेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में सूचीबद्ध हुए विशाल मेगा मार्ट पर भी कवरेज शुरू की है. कंपनी ने इसे भी ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹165 तय किया है. यह शेयर पहले ही अपने IPO प्राइस ₹78 से 75% ऊपर ट्रेंड कर रहा है. यदि शेयर बुलिश ट्रेंड पर चलता है, तो ₹210 तक भी जा सकता है, यानी 55% की और तेजी की संभावना है.

जेएम फाइनेंशियल की राय

जेएम फाइनेंशियल ने वायर और केबल सेक्टर की तीन प्रमुख कंपनियों – पोलिकैब इंडिया, केईआई इंडस्ट्रीज और आरआर केबल पर कवरेज शुरू की है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह सेक्टर आने वाले समय में मजबूत ग्रोथ ट्रेंड पर बना रहेगा. ब्रोकरेज के मुताबिक, पोलिकैब इंडिया में 18% की तेजी की उम्मीद है. केईआई इंडस्ट्रीज शेयर अपने वर्तमान भाव से 25% उछल सकता है और आरआर केबल में भी 23% तक की बढ़त देखी जा सकती है.

रेमंड शेयर आउटलुक

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने रेमंड लिमिटेड शयेर को ‘बाय’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने रेमंड शेयर का टारगेट ₹900 रखा गया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 30% ऊपर है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, रेमंड का राजस्व, EBITDA और प्रॉफिट क्रमशः 16%, 38% और 55% की वार्षिक दर से बढ़ सकता है. कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन FY26 में 12.2%, FY27 में 14.9% और FY28 में 15.3% तक पहुंच सकते हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj