हंसा-हंसाकर पेट में दर्द कर देंगी ये 7 सीरीज, परिवार के साथ उठाएं आनंद, 8 से ज्यादा है रेटिंग

Last Updated:October 31, 2025, 18:31 IST
Best Comedy Web Series on Jio Hotstar: जियो हॉटस्टार पर कई शानदार कॉमेडी ड्रामा मौजूद हैं, जिनकी रेटिंग 8 या उससे ज्यादा है. बच्चे हों या बुजुर्ग, ये सीरीज हर मिजाज के दर्शकों की मनोरंजन की खुराक को पूरा करती हैं. आप इन्हें घर बैठे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
नई दिल्ली: अगर आपको कॉमेडी से भरपूर शोज पसंद हैं, तो आपको जियो हॉटस्टार पर मौजूद इन 7 सीरीज का जरूरत लुत्फ उठाना चाहिए, जिनकी रेटिंग 8 या उससे ज्यादा है. इनमें कुछ भारतीय सीरीज हैं, तो कुछ विदेशी सीरीज हैं.

ग्रेविटी फॉल्स: कॉमेडी सीरीज को 8.9 रेटिंग मिली है. यह जुड़वां भाई-बहन डिपर और मेबल पाइंस की कहानी है, जो गर्मियों की छुट्टियां अपने परदादा के रहस्यमयी ग्रेविटी फॉल्स में बिताते हैं जो ओरेगन स्थित टूरिस्ट ट्रैप है.

लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर: शो में खबरों, घटनाओं, हस्तियों पर मजेदार चर्चा की जाती है. हर एक एपिसोड का मैन पार्ट राजनीतिक या सामाजिक मुद्दे को विस्तार से बयां करता है, भले ही उसे हाल में खबरों में कवरेज न मिला हो. व्यंग्य के साथ-साथ शो ब्लैक कॉमेडी का इस्तेमाल करता है और अपनी फैक्ट पर आधारित कॉन्टेंट के लिए मशहूर है. इसे आईएमडीबी ने 8.9 रेटिंग दी है.

ताजा खबर: भुवन बाम का वेब शो वसंत वास्या गावड़े नाम के एक सफाई कर्मचारी की जीवन पर आधारित है, जो मुंबई में रहता है और उसे पता चलता है कि उसने भविष्य से सीधे खबर निकालने की महाशक्ति हासिल कर ली है. इसे आईएमडीबी ने 8.0 रेटिंग दी है.

सक्सेशन: यह एक अमेरिकी ब्लैक कॉमेडी-ड्रामा टेलीविजन सीरीज है, जिसके चार सीजन प्रसारित हो चुके हैं. सीरीज की कहानी, ग्लोबल मीडिया और एंटरटेनमेंट ग्रुप वेस्टार रॉयको के मालिक रॉय फैमिली के मुखिया के इर्द-गिर्द बुनी गई है. मुखिया की खराब सेहत के चलते कंपनी पर कंट्रोल के लिए होड़ को दिखाया गया है. इसे आईएमडीबी ने 8.9 रेटिंग दी है.

‘गुप्ता ब्रदर्स’ एक कॉमेडी सीरीज है. इसे महेश पांडे ने बनाया है. इसमें परिणीता बोरठाकुर, हितेन तेजवानी, आकाश मुखर्जी, सत्य तिवारी और मीत मुखी ने अभिनय किया है. यह शो तमिल टेलीविजन सीरीज ‘पांडियन स्टोर्स’ का पहला ऑफिशियल हिंदी टेलीविजन रीमेक था.

‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ एक मजेदार इवेंट से भरपूर सीरियल है. शो में एक मां अपने बेटे के लिए भगवान से एक परफेक्ट बहू की मांग करती है, जबकि उसके घर में पांच बहुएं आ जाती हैं. यह कहानी इसी पर आधारित है कि कैसे एक मां की आरजू इस वरदान के बाद निराशा में बदल जाती है, जिससे उसकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आते हैं.

‘अकबर का बल बीरबल’ एक कॉमेडी टीवी सीरीज है. यह जियोहॉटस्टार पर मौजूद है. शो में अली असगर और विशाल कोटियन अकबर और बीरबल के रोल में हैं जो उनकी दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है. यह शो मुगल सम्राट अकबर और उनके चतुर और विश्वासपात्र दरबारी बीरबल की लोककथाओं पर आधारित है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 31, 2025, 18:31 IST
homeentertainment
हंसा-हंसाकर पेट में दर्द कर देंगी ये 7 सीरीज, परिवार के साथ उठाएं आनंद



