these 7 smartphone at cheapest price in Flipkart Diwali Dhamaka Sale know price cut on samsung vivo oppo moto mobile

Flipkart ने अपनी Diwali Dhamaka Sale शुरू कर दी है, जिसमें कई स्मार्टफोन ब्रांड्स पर भारी छूट मिल रही है. इस सेल में Samsung, Vivo, Oppo, Poco जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के 5G स्मार्टफोन ₹9,000 की शुरुआती कीमत पर खरीदे जा सकते हैं. फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले ये अपने फोन अपग्रेड करने का शानदार मौका है, क्योंकि इस बार कम से कम 19 प्रतिशत की छूट मिल रही है.
सेल में कई पॉपुलर मॉडल्स पर ऑफर चल रहे हैं. उदाहरण के तौर पर, Vivo के फोन्स पर भी अच्छी डील्स हैं. Vivo T4x 5G (128GB) ₹17,999 से घटकर ₹13,499 में मिल रहा है. इसपर 25% का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि Vivo T4 Lite 5G (128GB) ₹14,999 की जगह ₹10,999 में उपलब्ध है. इसपर 26% की छूट दी जा रही है.
POCO M7 5G (128GB) पर भी शानदार ऑफर है. यह फोन अब सिर्फ ₹8,499 में खरीदा जा सकता है, जिसकी असली कीमत ₹12,999 थी. इसपर सेल में 34% का डिस्काउंट मिल रहा है.
आधे दाम पर सैमसंग फोनSamsung Galaxy S24 5G (128GB) अब ₹39,999 में मिल रहा है, जिसकी असली कीमत ₹74,999 है. यानी कि इसपर करीब 46% की छूट दी जा रही है. वहीं, Samsung Galaxy S24 FE 5G को ₹59,999 की जगह सिर्फ ₹29,999 में खरीदा जा सकता है. इसपर 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Oppo K13x 5G (128GB) पर भी 23% की छूट है, जो अब ₹12,999 में मिल रहा है, जबकि इसकी असली कीमत ₹16,999 थी. इसके अलावा, Motorola Edge 60 Pro (256GB) ₹36,999 की जगह ₹26,999 में मिल रहा है, यानी इसपर 27% का डिस्काउंट मिल रहा है और इसपर लगभग ₹10,000 की बचत हो सकती है.
Flipkart की यह दिवाली सेल सिर्फ डिस्काउंट तक सीमित नहीं है. इसमें एक्सचेंज ऑफर, बैंक डिस्काउंट और ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है. यानी अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, चाहे वह बजट फोन हो या प्रीमियम मॉडल तो यह फेस्टिव सीजन में बचत के साथ खरीदारी करने का सबसे बढ़िया मौका है.



