Entertainment
These actresses have become famous as contestants of Bigg Boss, will Ankita Lokhande become the winner of BB 17 | बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनकर छा चुकी हैं ये अभिनेत्रियां, क्या अंकिता लोखंडे बनेंगी BB 17 की विनर?

मुंबईPublished: Jan 13, 2024 09:24:24 pm
Female Contestants Won Bigg Boss Trophy: सलमान खान के रियलिटी शो Bigg Boss 17 की ट्रॉफी के लिए अंकिता लोखंडे का नाम सबसे आगे चल रहा है। इसके पहले भी बिग बॉस में कई महिलाओं ने बाजी मारी है। आइए आपको बताते हैं कि इस शो में किस-किस फीमेल कंटेस्टेंट ने ट्रॉफी अपने नाम की है।
सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रहा है। इस शो का ग्रैंड फिनाले चंद दिनों में होने वाला है। यानी सीजन 17 का विनर जल्द ही सबके सामने होगा।