These animal lovers risked their lives to rescue cow that fallen into a well

Last Updated:March 10, 2025, 12:21 IST
पाली के भीटवाड़ा गांव में शनिवार शाम करीब 6 बजे एक गाय खुले कुएं में गिर गई. ग्रामीण और गौसेवा संस्थान की टीम ने मिलकर उसका सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया ग…और पढ़ेंX
गौ सेवकों ने किया रेस्क्यू
हाइलाइट्स
पाली के भीटवाड़ा गांव में कुएं में गिरी गाय को बचाया गया.गौसेवा टीम और ग्रामीणों ने 3 घंटे की मेहनत से गाय को निकाला.कामधेनु सेना के नाथू सिंह और टीम का सराहनीय योगदान रहा.
पाली:- जब मन में पशु सेवा के प्रति समपर्ण हो, तो जिंदगी को भी दाव पर क्यों न लगाना पड़ जाए, उन पशुओं की सेवा किए बिना दिल नहीं मानता. ऐसा ही समर्पण उस वक्त उन गौ सेवकों में देखने को मिला, जब एक कुएं के अंदर गाय गिर गई. इसको ग्रामीणों और गौसेवा टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद उस गाय को आखिरकार कुएं से बाहर निकालने का काम किया, जिसकी सराहना पूरा पाली कर रहा है. यह घटना बाली के भीटवाड़ा गांव की है, जहां पर कुआं खुला होने के कारण गाय उसमें गिर गई, जिसके बाद तीन घंटे की मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया गया.
ग्रामीण और गौसेवा संस्थान ने किया रेस्क्यू बाली के भीटवाड़ा गांव में शनिवार शाम करीब 6 बजे एक गाय खुले कुएं में गिर गई. ग्रामीण और गौसेवा संस्थान की टीम ने मिलकर उसका सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जानकारी के अनुसार, गाय पानी पीने के लिए कुएं के पास बने हौज पर गई थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे कुएं में गिर गई.
तीन घंटे की की मेहनत के बाद निकली गायघटना की सूचना मिलते ही कामधेनु सेना के तहसील महासचिव नाथू सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से लगभग तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया. रेस्क्यू के बाद चिकित्सकों ने गाय का प्राथमिक उपचार किया. जांच में गाय को स्वस्थ पाए जाने पर उसे छोड़ दिया गया. इस बचाव अभियान में नाथू सिंह, भरत, हवंसा, अज्जू बन्ना, जीतू बंजारा, कुलदीप सिंह, रघुवीर सिंह जोधा और एंबुलेंस सारथी विष्णु कुमावत सहित कई स्थानीय गौभक्तों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
First Published :
March 10, 2025, 12:21 IST
homerajasthan
अपनी जिंदगी दाव पर लगाई, पर गाय पर आने नहीं दी आंच, इस एनिमल लवर का गजब जज्बा