ये हैं राजस्थान की बदनाम गलियां, दिल्ली के GB रोड को देती है टक्कर!

दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां प्रॉस्टिट्यूशन यानी वैश्यावृति लीगल है. इन देशों में फ़िनलैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और जर्मनी का नाम शामिल है. लेकिन भारत में इसे लेकर काफी कन्फ्यूजिंग माहौल है. कुछ केसेस में इसे लीगल माना जाता है तो कुछ में इसे लेकर सजा का प्रावधान है. अगर कोई अपने मन से इसे प्रोफेशन मानकर कर रहा है तो उसे सजा नहीं दी जा सकती लेकिन इसे बिजनेस के तौर पर बाकायदा किसी जगह पर कई महिलाओं को रखकर वैश्यावृति करवाना इलीगल है. भारत में सेक्स वर्कर्स के हित के लिए कई तरह के नियम भी बनाए गए हैं. कई राज्यों में ऐसी कुछ जगहें हैं, जो इस चीज के लिए मशहूर है. दिल्ली का जीबी रोड इसमें सबसे ऊपर आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में भी कई ऐसी जगहें हैं जो बेहद बदनाम हैं. इन गलियों में दिन नहीं, रात के अंधेरे में ही लोग बाहर निकलते हैं.