Rajasthan
ये हैं राजस्थान के सिंघम IPS, जिनके नाम से भी थर-थर कांपते हैं अपराधी, किस्से भी हैं बेमिसाल

03
वर्तमान में भरतपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात मृदुल कच्छावा ने धौलपुर, करौली, झुंझुनू सहित राजस्थान के कई जिलों में अपनी सेवाएं दी हैं. हर जिले में उनकी छवि एक ऐसे अधिकारी की रही है, जो केवल कानून का पालन करवाने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि समाज में न्याय और सुरक्षा का वातावरण तैयार करते हैं.