निभावरी की थ्रेड आर्ट: हैंडमेड पर्स और सजावट आइटम

Last Updated:October 14, 2025, 14:41 IST
मुंबई की निभावरी ने पारंपरिक मैक्रामे कला को नया रूप देकर ‘थ्रेड आर्ट’ नाम से अपनी कंपनी शुरू की है, जहां सभी प्रोडक्ट हाथों से बनाए जाते हैं. पर्स, कीचेन, हेयर क्लिप, कृत्रिम फूल और डेकोर आइटम जैसे उत्पाद बिना मशीन, सिर्फ़ गाँठों और धागों से तैयार किए जाते हैं. इनकी कीमत आम बाजार से अधिक है, लेकिन इनकी खूबसूरती, मजबूती और यूनिक डिज़ाइन इन्हें खास बनाते हैं. निभावरी का मानना है कि हैंडमेड चीजों की मांग लगातार बढ़ रही है और इससे न सिर्फ़ कला को बढ़ावा मिलता है, बल्कि लोगों को आत्मनिर्भर बनने का मौका भी मिलता है.
ख़बरें फटाफट
मैक्रामय बुनाई या बुनाई के बजाय गांठों के ज़रिए सजावटी पैटर्न बनाने की कला है. इसमें कपास, जूट या भांग जैसी विभिन्न डोरियों का इस्तेमाल होता है और दीवार पर लटकाने वाली चीज़ें, पौधों, गहने और घर की अन्य सजावट के सामान बनाने के लिए अलग-अलग गांठ लगाने की तकनीकों, खासकर चौकोर गांठ और कई तरह की आधी गांठों का इस्तेमाल किया जाता है. यह कला भले ही पुरानी है पर आज के समय युवाओं के बीच एस्थेटिक चीजों में इसने एक जगह लेली है. मुंबई की रहने वाली निभावरी इस कला के ज़रिए दिन प्रतिदिन मार्केट में नए नए प्रोडक्ट लांच कर रही है और ढेरो पैसे कमा रही है. इनके बनाये हुए पर्स किसी भू ब्रांडेड पर्स को फेल कर सकते है.
हैंड मेड मैक्रामय प्रोडक्ट
Local 18 से बात करते हुए निभावरी बताती है की इनकी कंपनी जिसका नाम थ्रेड आर्ट है, यहां सिर्फ़ हैंड मेड प्रोडक्ट बनते है. इनके प्रोडक्ट्स में मैक्रामय, क्रॉसेट, थ्रेड प्रोडक्ट शामिल होते है. मैक्रामय पर्स जिसे आप रेगुलर इस्तेमाल में ले सकते है, यह दिखने में बहुत आकर्षित और सुंदर दिखता है. इस आउटसेल बनाने में किसी भी तरह की सिलाई बाहुबली जाती है. सिर्फ एक मोटे धागे पर अनेकों गांठ और आकार दे कर इसे तैयार किया जाता है. इस एक पर्स को बनाने में घंटों का समय लग जाता है. यह मार्केट में मिलने वाले नार्मल पर्स के मुक़ाबले बहुत मजबूत होता है. इनके पास पर्स में धोए प्रकार है. क्लिप में बड़े साइज आप ₹225 में ख़रीद सकते है, पर्स की कीमत ₹250 – ₹1500 तक है.
हेयर क्लिप और कीचेन भी शामिल.
इसके अलावा यह घर में टेबल या लैंप के पास रखने के कोई आर्टिफीसियल फूल भी हाथों से बनाती है जो उन या अन्य धागे से बने होते है. ब्राउन, ग्रीन और पीले रंग के उन से इन्होंने बेहतरीन सनफ्लावर बनाया है. इस एक सनफ्लावर के फूल की कीमत असली सनफ्लावर से भी ज़्यादा है. कीचेन, हेयर क्लिप, डोर बेल, डेकोरेटिव आइटम, कंडील, लटकन, बच्चो के बैग और झूमर. इसमें से कोई भी चीज मशीन की मदद से नहीं बनता है. यही कारण है की इन चीजों की क़ीमत इतनी ज़्यादा होती है. अगर आप देखेंगे तो सभी मैक्रामय प्रोडक्ट की क़ीमत दो से चार गुना ज़्यादा होती है, जो की एक दम जायज़ है क्युकी यह कला और प्रोडक्ट किसी भी आर्टिफीसियल प्रोडक्ट से लाख गुना ज़्यादा बेहतर है.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 14, 2025, 14:41 IST
homemaharashtra
लेदर पर्स को मात दे रहा ये प्रोडक्ट, मुंबई के बाजार में लोग कर रहे इसकी मांग