ये हैं टॉप 10 सबसे अमीर भारतीय महिला क्रिकेटर्स, जानिए कौन है लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर

Last Updated:November 04, 2025, 17:15 IST
Richest Indian Women Cricketers: मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसे अनुभवी दिग्गजों से लेकर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसे आधुनिक आइकन्स तक, इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को सशक्तिकरण और संपत्ति अर्जन के एक प्लेटफॉर्म में बदल दिया है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार, 2 नवंबर को इतिहास रच दिया है. महिला वन डे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर 52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया है. इस बार ICC ने भी विजेता भारतीय टीम के लिए अपना खजाना खोल दिया है. तो आइए गुड रिटर्न्स के अनुसार, 2025 की टॉप 10 सबसे अमीर भारतीय महिला क्रिकेटरों के बारे में जानते हैं, जिसमें उनकी IPL सैलरी, एंडोर्समेंट्स और आय के अन्य स्रोत शामिल हैं.

मिताली राज: इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती हैं भारतीय महिला क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 40-45 करोड़ रुपये है. रिटायरमेंट के बाद भी मिताली एंडोर्समेंट्स और खेल में अपने स्थायी प्रभाव के जरिए अच्छी खासी कमाई कर रही हैं.

स्मृति मंधाना: भारतीय टीम की वाइस कैप्टन और महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा मार्केटेबल नामों में से एक स्मृति की कुल संपत्ति 32-34 करोड़ रुपये है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें WPL में 3.4 करोड़ रुपये में साइन किया था और उनके पास ब्रांड पार्टनरशिप्स की भी एक लंबी लिस्ट है.

हरमनप्रीत कौर: भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत की नेट वर्थ 24-26 करोड़ रुपये है. वह BCCI ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट के एनुअल रिटेनर के 50 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस के साथ 1.8 करोड़ रुपये की WPL डील और कई एंडोर्समेंट्स के जरिए कमाई करती हैं.

झूलन गोस्वामी: रिटायर्ड पेस लीजेंड की अनुमानित नेट वर्थ 8 करोड़ रुपये है, जो उन्होंने अपने प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय करियर के जरिए बनाई है. रिटायरमेंट के बाद वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट और एयर इंडिया के साथ एसोसिएशन के जरिए सक्रिय हैं.

शेफाली वर्मा: इस लिस्ट में सबसे युवा स्टार्स में शेफाली की नेट वर्थ लगभग 8-11 करोड़ रुपये है. दिल्ली कैपिटल्स की इस खिलाड़ी के पास 2 करोड़ रुपये की WPL डील है और CEAT टायर्स और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ ब्रांड डील है.

दीप्ति शर्मा: इस ऑलराउंडर की नेट वर्थ 8 करोड़ रुपये है. WPL में UP वॉरियर्स ने दीप्ति को 2.6 करोड़ रुपये में साइन किया है. वह Puma और Thums Up जैसे ब्रांड्स को भी एंडोर्स करती हैं.

जेमिमा रोड्रिग्स: जेमिमा की अनुमानित नेट वर्थ 5 करोड़ रुपये है. वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ 2.2 करोड़ रुपये की WPL डील और HMD जैसे ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट डील्स के जरिए कमाई करती हैं.

पूजा वस्त्राकर: इस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ने 3-5 करोड़ रुपये की नेट वर्थ बनाई है. WPL में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.9 करोड़ रुपये में साइन किया है. वह Oakley और Fairplay Sports जैसे ब्रांड्स को भी रिप्रेजेंट करती हैं.

यास्तिका भाटिया: यंग विकेटकीपर-बैटर की नेट वर्थ लगभग 1 करोड़ रुपये है. वह अपने डोमेस्टिक और लीग परफॉर्मेंस और Sketchers इंडिया के साथ ब्रांड एसोसिएशन के जरिए कमाई करती हैं.

रेणुका सिंह ठाकुर: पेस टैलेंट रेणुका की नेट वर्थ 80 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच है. वर्तमान में उन्होंने Adidas और Biba के साथ एंडोर्समेंट किया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 04, 2025, 17:15 IST
homebusiness
ये हैं टॉप 10 सबसे अमीर भारतीय महिला क्रिकेटर, जानें सबसे ऊपर कौन



