ये हैं धौलपुर के टॉप 5 स्कूल! कम फीस, सख्त अनुशासन और 90%+ रिजल्ट से मचा रहे धूम

Last Updated:December 18, 2025, 12:12 IST
Best 5 Schools of Dholpur : धौलपुर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहचान बन चुके कई स्कूल हर साल शानदार रिजल्ट देकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. अनुशासन, अनुभवी शिक्षक, साप्ताहिक टेस्ट, व्यक्तिगत गाइडेंस और कम फीस में बेहतर शिक्षा इन विद्यालयों की खासियत है. यही वजह है कि 90 से 95 प्रतिशत तक परिणाम देने वाले ये स्कूल अभिभावकों की पहली पसंद बन चुके हैं.
धौलपुर में स्थित यह स्कूल घंटाघर रोड़ पर स्थित है. धौलपुर का AVM स्कूल हर वर्ष बेहतर रिजल्ट देकर धौलपुर जिले में रिकॉर्ड कायम करता है.<br />इस स्कूल के विद्यार्थी 90% से ऊपर अंक प्राप्त करते हैं. विद्यालय के अध्यापकों का कहना है कि बच्चों की सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और साप्ताहिक स्कूल टेस्ट और व्यक्तिगत गाइडेंस का बड़ा हाथ है. इस स्कूल में बच्चों को अनुशासन भी अच्छी तरीके से सिखाया जाता है.

धौलपुर के ओडेला रोड पर रीको इंडस्ट्रियल एरिया के पास गोविंद पब्लिक स्कूल है जो धौलपुर शहर की एक अच्छी लोकेशन पर है इस स्कूल के कई विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं यह विद्यालय अंग्रेजी मध्यम और हिंदी मध्यम में संचालित होता है. इस स्कूल में बच्चों का दाखिला कराना हर अभिभावक का सपना होता है. इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत किया जाता है. इस स्कूल में बच्चों के साथ-साथ अध्यापक भी अनुशासन के साथ रहते हैं.

यह विद्यालय धौलपुर के गौशाला कॉलोनी में रेलवे फाटक के पास स्थित है इस विद्यालय में अनुभवी शिक्षकों की टीम बच्चों को न सिर्फ पढ़ाई में आगे बढाती है बल्कि नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी देते हैं इस विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत बनाया जाता है यह विद्यालय कक्षा 1 से लेकर 12 तक संचालित है. हिंदी मध्यम और अंग्रेजी माध्यम दोनों में संचालित होता है. कॉलोनी में रेलवे फाटक के पास स्थित है.
Add as Preferred Source on Google
First Published :
December 18, 2025, 11:50 IST
homerajasthan
धौलपुर के सबसे अच्छे 5 स्कूल जो बच्चों को सिखाते हैं शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन



