Investment Tips : कम लागत, मजबूत रेटिंग और धमाकेदार रिटर्न, इन 5 गोल्ड फंड में पैसा लगाना तो बनता है

Last Updated:October 05, 2025, 08:59 IST
Investment Tips : फंड्स का बीते 10 साल का एनुअल रिटर्न 15% के आसपास रहा है. खास बात यह है कि इन फंड्स का एक्सपेंस रेशियो यानी निवेश का खर्च 0.10% से 0.32% तक है, जिसे काफी किफायती माना जाता है. इन फंड्स की रेटिंग भी मजबूत है.
ख़बरें फटाफट
गोल्ड फंड्स निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली. सोने को हमेशा सुरक्षित निवेश माना गया है. पिछले कुछ वर्षों में सोने का भाव खूब चढा है. इस साल अब गोल्ड की कीमत में करीब 50 फीसदी का इजाफा हो चुका है. बाजार आज सोने में निवेश के कई विकल्प हैं. इनमें से एक है गोल्ड फंड्स. गोल्ड फंड्स उन म्यूचुअल फंड स्कीम्स को कहते हैं, जो सोने और सोने से जुड़े एसेट्स में निवेश करती हैं. इन्हें सीधे एएमसी या फंड हाउस से खरीदा जा सकता है. पिछले दस साल में पांच गोल्ड फंड्स ने शानदार रिटर्न दिया है. आगे भी इनके बढिया मुनाफा देने की उम्मीद है.
कम खर्च में बेहतर रिटर्न देने वाले टॉप 5 गोल्ड फंड्स में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC MF), एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI MF), एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC MF), एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis MF) और इनवेस्को इंडिया म्यूचुअल फंड की स्कीम शामिल हैं. इनका बीते 10 साल का एनुअल रिटर्न 15% के आसपास रहा है. खास बात यह है कि इन फंड्स का एक्सपेंस रेशियो यानी निवेश का खर्च 0.10% से 0.32% तक है, जिसे काफी किफायती माना जाता है. इन फंड्स की रेटिंग भी मजबूत है.
एसबीआई गोल्ड फंड – डायरेक्ट प्लान
एसबीआई गोल्ड फंड को वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार रेटिंग दी है. इस फंड का 10 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR) 15.21% रहा है. एसबीआई गोल्ड फड का एक्सपेंस रेशियो 0.10% है.
एक्सिस गोल्ड फंड – डायरेक्ट प्लान
एक्सिस गोल्ड फंड (डायरेक्ट प्लान) को भी वैल्यू रिसर्च ने फाइव स्टार रेटिंग दी है. इस फंड का 10 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 15.29% रहा है. फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.17 % है.
एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड – डायरेक्ट प्लान
एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड – डायरेक्ट प्लान को वैल्यू रिसर्च ने 3 स्टार रेटिंग दी है. फंड का 10 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 15.21% रहा है तो एक्सपेंस रेशियो 0.18 % है.
LIC एमएफ गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड – डायरेक्ट प्लान
वैल्यू रिसर्च 4 स्टार रेटिंग हासिल कर चुका एलआईसी एमएफ गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड का 10 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR) 14.93% रहा है. फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.32 % है.
इनवेस्को इंडिया गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड – डायरेक्ट प्लान
इस फंड ने भी शानदार रिटर्न दिया है. वैल्यू रिसर्च ने इसे 3 स्टार रेटिंग दी है. इसका 10 साल में औसत सालाना रिटर्न (CAGR) 15.38% रहा है. फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.10 % है. यानी फंड लागत काफी कम है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी म्यूचुअल फंड प्रदर्शन पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 05, 2025, 08:59 IST
homebusiness
कम लागत, मजबूत रेटिंग और धमाकेदार रिटर्न, इन 5 गोल्ड फंड्स ने किया मालामाल