World

Gen Z Protest| Madagascar Military coup: Gen Z ने किया एक और देश में तख्तापलट, राष्ट्रपति फरार, सेना ने संभाली सत्ता

Agency:एजेंसियां

Last Updated:October 17, 2025, 15:47 IST

Madagascar Military coup: अफ्रीकी देश मेडागास्कर में अचानक हुए सैन्य तख्तापलट के बाद सेना के एक कर्नल ने सत्ता संभाल ली है. देश के राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना को अपदस्थ कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि वे देश छोड़कर फरार हो गए हैं.Gen Z ने किया एक और देश में तख्तापलट, राष्ट्रपति फरार, सेना ने संभाली सत्तामेडागास्कर में तख्तापलट.

अफ्रीका के मेडागास्कर में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल का अंत आखिरकार तख्तापलट से हुआ. यहां के राष्ट्रपति एंड्री रोजाएलिना अपदस्थ होने के बाद देश छोड़कर भाग गए हैं. फिलहाल सत्ता की कमान कर्नल माइकल रैंड्रियनरीना के हाथ आ चुकी है. रैंड्रियनरीना सेना की एक विशेष यूनिट के कमांडर है और उन्होंने राजधानी अंतानानारिवो स्थित हाई कॉन्स्टीट्यूशनल कोर्ट में शपथ लेकर देश के नए राष्ट्रपति के रूप में पद संभाला. यह घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ ज्यादा समझने का मौका भी नहीं मिला.

तीन दिन पहले ही रैंड्रियनरीना ने घोषणा की थी कि सशस्त्र बल देश की बागडोर संभाल रहे हैं और अब वहां के राष्ट्रपति फरार हैं. संयुक्त राष्ट्र ने इस सैन्य कार्रवाई को अवैध और असंवैधानिक सत्ता परिवर्तन बताते हुए कड़ी निंदा की है. अफ्रीकी संघ ने भी इस तख्तापलट के विरोध में मेडागास्कर की सदस्यता निलंबित कर दी हैय आपको बता दें कि पिछले तीन हफ्तों से देश में युवाओं के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे थे. लोग बिजली-पानी की कमी, महंगाई, बेरोजगारी और सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे. इन प्रदर्शनों ने धीरे-धीरे व्यापक रूप ले लिया.जेन जी आंदोलन ने बदल दी सत्ता

कर्नल रैंड्रियनरीना ने देश में चल रहे युवाओं के आंदोलन के माहौल में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और राष्ट्रपति राजोएलिना से इस्तीफे की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों का साथ दे दिया. रविवार को उनकी CAPSAT यूनिट ने बगावत का ऐलान कर दिया और तत्कालीन राष्ट्रपति राजोएलिना के वफादार सुरक्षा बलों और रैंड्रियनरीना की यूनिट के बीच झड़प हुई, जिसमें एक सैनिक की मौत हुई. हालांकि राजधानी में बड़े पैमाने पर हिंसा नहीं हुई और सेना के कब्जे का आम जनता ने स्वागत किया.

संसद ने किया महाभियोग, फरार राष्ट्रपति,

राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना, जिन्होंने 2009 में भी एक सैन्य समर्थित तख्तापलट के जरिए सत्ता संभाली थी, इस बार खुद उसी हालात के शिकार हो गए. कहा जा रहा है कि बगावत के बाद उन्होंने ये कहते हुए देश छोड़ दिया कि उनकी जान को खतरा है. उनकी गैरमौजूदगी में संसद ने मंगलवार को महाभियोग प्रस्ताव पारित किया और उन्हें राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया. फिलहाल कमान संभाल रहे रैंड्रियनरीना ने कहा है कि अब देश को एक सैन्य परिषद चलाएगी, जिसमें वे राष्ट्रपति के रूप में अगले 18 महीने से 2 साल तक कार्य करेंगे. उसके बाद आम चुनाव कराए जाएंगे. हालांकि प्रदर्शन करने वाले युवाओं का कहना है कि वे जल्द चुनाव की मांग जारी रखेंगे.

संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने इस सैन्य तख्तापलट की निंदा करते हुए कहा है कि मेडागास्कर में संवैधानिक व्यवस्था और कानून का राज बहाल होना चाहिए. विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक मेडागास्कर में गरीबी का आलम ये है कि 75 फीसदी लोग मुश्किल से आजीविका चला रहे हैं. ये देश 1960 में आजादी के बाद से ही राजनीतिक अस्थिरता और कई तख्तापलटों से गुजर चुका है.

Prateeti Pandey

में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

First Published :

October 17, 2025, 15:47 IST

homeworld

Gen Z ने किया एक और देश में तख्तापलट, राष्ट्रपति फरार, सेना ने संभाली सत्ता

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj