पहले सैल्यूट किया… फिर हैंडशेक… हार्दिक पंड्या ने जवान को यूं दी सलामी, वीडियो वायरल

Last Updated:May 09, 2025, 23:34 IST
Hardik Pandya Video: हार्दिक पंड्या का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह जवान को सैल्यूट करते हुए नजर आ रहे हैं.
हार्दिक ने जवान को यूं दी सलामी.
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने अच्छे बर्ताव और शानदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. भारत में उनका फैन फॉलोइंग भी करोड़ों की संख्या में है. हार्दिक फिलहाल आईपएल में खेल रहे हैं. जो कि हफ्ते भर बाद शुरू हो सकता है. हार्दिक पंड्या का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह जवान को सैल्यूट करते हुए नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर एक हार्दिक पंड्या का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह जवानों को काफी रिस्पेक्ट देते हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक इस वीडियो में जवान को पहले सैल्यूट कर रहे हैं इसके बाद वह उनसे हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो बेशक दिल छू लेने वाला है. हार्दिक वीडियो में वाइट टीशर्ट और लोवर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.