Sports
1 फैसले से हुआ साफ! कौन हो सकता है अगला मुख्य चयनकर्ता? दिग्गज तोड़ चुका है वर्ल्ड रिकॉर्ड

02

अगरकर 2021 में भी चयनकर्ता के पद के लिये इंटरव्यू दे चुके हें जब उत्तर क्षेत्र से चेतन शर्मा समिति के अध्यक्ष बने थे. दिवंगत रमाकांत आचरेकर के शिष्य रहे 45 वर्ष के अगरकर 191 वनडे, 26 टेस्ट और चार टी20 मैच खेल चुके हैं. महज 23 मैच में 50 विकेट लेकर अगरकर ने सबसे तेज यह कमाल कर ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ा था. (Ajit Agarkar/Instagram)