उमस को छूंमतर कर देते हैं ये ब्रांडेड AC, फ्लिपकार्ट पर मिल रहे हैं आधे दाम पर, भरा पड़ा है स्टॉक
फ्लिपकार्ट पर ग्रैंड होम अप्लायंस सेल चल रही है, और सेल में ग्राहकों को कई बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. सेल में कूलर, एसी, वाशिंग मशीन जैसे अप्लायंस को काफी अच्छे ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है. लेकिन फिलहाल इस मौसम में जो सबसे जरूरी है वह है एसी. एयर कंडिशनर की हवा से ही उमस वाले मौसम में सुकून मिलता है. तो अगर आप भी अच्छे किफायत दाम पर कोई अच्छा सा एसी खरीदना चाहते हैं तो आइए एक नजर ऑफर पर मिलने वाले मॉडल पर डालते हैं.
Onida Convertible 5 in 1 कूलिंग 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट Inverter AC को 36% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस एसी को ग्राहक 46,900 रुपये के बजाए 29,990 रुपये में खरीद सकते है. ये एसी आपको 111-150sqft साइज़ वाले कैमरे को आराम से एकदम ठंडा कर सकता है. प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलती है.
ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान
Panasonic 7 in 1 कन्वर्टेबल एसी AI मोड के साथ आता है. ये 1.5 टन का एसी फ्लिपकार्ट सेल में 29% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इस एसी को ग्राहक 63,400 रुपये के बजाए 44,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,100 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी और इसके PCB पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है. वहीं कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिल जाएगी.
MarQ by Flipkart 2024 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी 4 इन 1 कन्वर्टेबल टर्बो कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसे फ्लिपकार्ट सेल में 46% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. डिस्काउंट के बाद इस एसी को 59,999 रुपये के बजे 31,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,100 रुपये की अलग से छूट भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- 3,000 रुपये सस्ता हुआ OnePlus का धाकड़ फोन, मिलती है 5,500mAh की बैटरी और कमाल का कैमरा
Voltas 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट Inverter AC को 46% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस एसी को 75,990 रुपये के बजाए 40,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को 5,100 रुपये की छूट भी दी जा रही है. कंपनी कहती है कि ये एसी 111-150 sqft वाले रूम को आराम से एकदम ठंडा कर सकता है.
Tags: Air Conditioner
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 14:02 IST