Rajasthan

These child scientists brought glory to the district in Gulf country Qatar, this project based on farming got them honour – हिंदी

दर्शन शर्मा/सिरोही :- सिरोही जिले में भाई-बहन की जोड़ी ने विदेश की धरती पर अपने ज्ञान का लोहा मनवाया है. खाड़ी देश कतर में इन दो बच्चों ने खेती पर आधारित प्रोजेक्ट का सफल प्रयोग व शोधपत्र प्रस्तुत कर जिले का नाम रोशन किया है. ये दोनों बच्चे भारत में होने वाले इंटरनेशनल चिल्ड्रन सांइस कांग्रेस में जूनियर वर्ग में कतर देश का प्रति​निधित्व करेंगे. जिले के सिरोही निवासी कुणालसिंह डाबी वर्तमान में कतर में इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं. कतर द्वारा विज्ञान शोधपत्र प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें उनकी पुत्री मृणाल डाबी और पुत्र रुद्र प्रताप सिंह डाबी ने साइंस इण्डिया फॉर्म में कम लागत में मिट्टी रहित कृषि आधारित साइंस प्रोजेक्ट का सफल प्रयोग करके सिरोही का नाम रोशन किया है.

कतर में भारत सरकार की एम्बेसी ने भी दोनों बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए सम्मानित किया. अभी दोनों बच्चे आठवीं व पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं. बच्चों के नाना सेवानिवृत्त व्याख्याता व विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व जिला समन्वयक विक्रम सिंह सोलंकी बताते हैं कि दोनों बच्चों ने खेती पर आधारित साइंस प्रोजेक्ट का सफल प्रयोग करके इस विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत किया. कतर के राष्ट्रीय स्तर पर दोनों ने दूसरा स्थान हासिल किया.

परिवार से तीन लोग पहले भी हो चुके हैं प्रतियोगिता में चयनितदोनों बच्चों को एनुअल साइंस गाला अवॉर्ड सेरेमनी-2024 में मोमेन्टों देकर सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता में भारतीय विद्यार्थियों की 250 टीमों ने भाग लिया था. इस परिवार से ही पूर्व में मृणाल की मां अभिलाषा सोलंकी, नीलम सोलंकी व मामा अभिमन्यु सिंह सोलंकी भी राष्ट्रीय स्तरीय शोधपत्र प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं. परिजनों से प्रेरित होकर दोनों बच्चों ने भाग लेकर जिले का नाम विदेशी धरती पर रोशन किया है.

ये भी पढ़ें:- गर्मियों में अमृत है ये 5 फल! शरीर में होगी ठंडक और बीमारियां रहेंगी दूर, नहीं होगी पानी की कमी

2-3 हजार बाल वैज्ञानिकों की टीम लेंगी भागअब दोनों नन्हें साइंटिस्ट भारत में जून माह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर कतर का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस प्रतियोगिता में हर साल विश्वभर से चयनित साइंस प्रोजेक्ट में करीब 2 से 3 हजार शोधपत्र व प्रोजेक्ट के बाल वैज्ञानिकों की टीमें भाग लेती हैं.

Tags: Local18, Rajasthan news, Research, Sirohi news

FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 12:06 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj