Rajasthan
सर्दियों में बोई जाने वाली ये फसलें भर देंगी किसानों की जेब, जानिए कौन-कौन सी?

नागौर में अक्टूबर से शुरू होती है रबी की बुवाई. गेहूं, जौ, चना, सरसों और चारा फसलें किसानों की आमदनी की रीढ़ मानी जाती हैं. ये फसलें ठंडे और शुष्क मौसम में अच्छी तरह बढ़ती हैं और इनकी कटाई मार्च से अप्रैल के बीच होती है.



