These daughters are the flight of father’s unbreakable spirits | पिता के अटूट हौसलों की उड़ान हैं ये बेटियां
जयपुरPublished: Jun 18, 2023 03:08:14 pm
जयपुर. आज वर्ल्ड फादर्स डे है। जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने वाले इस दिन का उद्देश्य पिता के निस्वार्थ प्रेम और त्याग को स्मान देना है। एक पिता खामोशी के साथ अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए दिन-रात मेहनत करता है, लेकिन बदले में अपने लिए कुछ नहीं मांगता। अपने बच्चों के सपनों को ऊंची से ऊंची उड़ाने देने के लिए वह खुद को भी भूल जाता है।अपनी बेटियों के सपने पूरे करने में उनके पिताओं ने कोई भेदभाव नहीं किया।
पिता के अटूट हौसलों की उड़ान हैं ये बेटियां
परिवार की पहली एथलीट बनीं पापा की लाडली
जर्मनी के हैमबर्ग में आयरनमैन प्रतियोगिता पूरी कर देश का नाम रोशन करने वाली शिवांगी अपने संयुक्त परिवार की पहली एथलीट हैं। विमल सारडा ने अपनी दोनों बेटियों को उनके हर निर्णय में सपोर्ट किया है। छह साल की उम्र से शिवांगी को स्पोट्र्स में हिस्सा दिलाने के लिए विमल एक शहर से दूसरे शहर जाते थे। कई बार ट्रकों में बैठकर सफर किया। हमेशा बेटी के साथ मजबूती से खड़े रहे। दोनों एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं।