अनपढ़ हैं ये किसान, गर्मियां आते ही बन जाते हैं लखपति, 60 दिन में लाखों की कमाई

Last Updated:May 14, 2025, 15:09 IST
बांसवाड़ा में किसानों की जिंदगी बदल रही है. अब ये किसान उन्नत तकनीक की मदद से खेती कर लाखों की कमाई कर रहे हैं. ऐसी ही एक कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
तरबूज की खेती ने बदल दी इन अशिक्षित किसानों की जिंदगी (इमेज- फाइल फोटो)
भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां की ज्यादातर जनसंख्या आज भी खेती से ही अपना गुजर-बसर करती है. पहले के समय में किसानों के पास तकनीक नहीं थी. आज ऐसी एडवांस टेक्नोलॉजी आ गई है कि किसान बड़ी आसानी से खेती के जरिये लाखों की कमाई कर ले रहे हैं. अब तो खेती की फसलें भी कई तरह की हो गई है जिसमें कम मेहनत में ज्यादा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है.
ऐसी ही जिंदगी बदली है बांसवाड़ा के कई जनजाति के किसानों की. ये किसान भले ही शिक्षित नहीं हैं लेकिन उनके पास ऐसी तकनीकों की जानकारी है जिसके जरिये ये खेती कर लाखों कमा रहे हैं. बस्सी गांव में रहने वाले इन किसानों की जिंदगी गर्मियां आते ही बदल जाती है. जहां पहले गर्मियों में किसानों को सूखे की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ता था, वहीं अब एडवांस तकनीक के जरिये ये ग्रामीण मात्र दो महीने में ही लाखों की कमाई कर रहे हैं.
तरबूज की खेती ने बदली किस्मतबस्सी गांव में ज्यादातर किसान अशिक्षित हैं. उनके पास शिक्षा नहीं है लेकिन उन्हें किसानों की तरक्की के लिए दिए गए ट्रेनिंग में कम समय में ज्यादा मुनाफ़ा कमाना सिखाया गया है. इसी के तहत ये किसान गर्मियां आने पर तरबूज की खेती कर रहे हैं. गांव के रहने वाले एक किसान ने बताया कि गर्मियां आते ही गांव के ज्यादातर किसान खेतों में तरबूज लगा देते हैं. इससे मात्र दो महीने में ही किसान लाखों की कमाई कर रहे हैं. इसके अलावा खेतों में टमाटर और मिर्च भी लगाए जाते हैं. चूंकि इलाके में पानी की कमी है. इस कारण ड्रिपिंग सिस्टम से खेतों की सिंचाई की जाती है.
दो महीने में हो जाते हैं मालामालपहले किसानों को गर्मियों में मायूसी झेलनी पड़ती थी. चूंकि इलाके में पानी की कमी है, इस कारण गर्मियों में खेत खाली रहते थे. लेकिन अब तरबूज की खेती के कारण किसानों को काफी फायदा हो रहा है. साठ दिन के अंदर किसान लाखों की कमाई कर रह हैं. किसानों के मुताबिक, तरबूज की खेती में 40 से 60 हजार का खर्च आता है. लेकिन सिर्फ दो ही महीने में ज्यादातर किसान दो से ढाई लाख की कमाई कर लेते हैं. यानी अगर खर्चा हटा लें तो किसान आराम से एक से डेढ़ लाख कमा लेते हैं.
Sandhya Kumari
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
अनपढ़ हैं ये किसान, गर्मियां आते ही बन जाते हैं लखपति, 60 दिन में लाखों की कमाई