ठंड में फायर है ये फूल, आदिवासियों का मेडिकल स्टोर, सर्दी, खांसी, बुखार 24 घंटे में होगा दूर!

रांची. देखा जाए तो लोग खूबसूरत फूलों को ही देखते हैं. लेकिन, कई रोड किनारे लगे जंगली फूल बेहद कारगर साबित होते हैं. ऐसे फूल आयुर्वेदिक गुणों से भरे होते हैं, लेकिन इनकी खासियत न पता होने के कारण लोग इन्हें अनदेखा कर देते हैं. झारखंड की राजधानी रांची ही नहीं, देश के कई हिस्सों में एक फूल पाया जाता है, लेकिन लोग इसके बारे में कम जानते हैं, वहीं आदिवासी इस फूल को मेडिकल स्टोर मानते हैं.
राजधानी रांची से खासकर 20 किलोमीटर की दूरी पर गांवों में आपको जैक फूल देखने को मिलेगा. इस जैक फूल का आदिवासी खासतौर पर सर्दी-जुकाम और बुखार में इस्तेमाल करते हैं. आयुर्वेद के अनुसार, इस जंगली फूल में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी फंगल जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में किसी भी तरह के इंफेक्शन से लड़ने में काफी कारगर होते हैं. इसके अलावा इस फूल में कई गुण हैं. जानें सब…
ऐसे करते हैं इस्तेमालआदिवासी शांति देवी बताती हैं, हमारे समुदाय में इस फूल को पानी में उबालकर पिया जाता है. खास ठंड के मौसम में तो हम लोग घर में इसे तोड़कर जरूर रखते हैं. इसको बनना काफी आसान है. बस दो-चार फूल लेना है और पानी में अच्छे से उबाल लेना है. फिर छान लेना है और हल्का ठंडा होने के बाद उस पानी को पी लेना है.
24 घंटे में मिलेगा आरामआगे बताया, अगर आपको सर्दी, खांसी, जुकाम, नाक बंद जैसी समस्या है, तो केवल तीन से चार बार दिन में इस पानी का सेवन करना है. 24 घंटे के भीतर ही आप देखेंगे आपकी तबीयत काफी सही हो रही है. बताया, हमें दवाई की भी जरूरत नहीं पड़ती, हम इसी का इस्तेमाल करते हैं. खासकर ठंड के मौसम में यह फूल तो चलता फिरता मेडिकल स्टोर है.
सेवन करें पर…रांची के जाने-माने आयुर्वेदिक डॉ. वीके पांडे बताते हैं कि जैक फूल में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी फंगल गुण होते हैं. इसके अलावा इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं. यही कारण है कि सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे संक्रमण होते हैं, उसमें यह लाभकारी होता है. हालांकि, आप इसका सेवन करते हैं अच्छी बात है, लेकिन डॉक्टर को दिखाकर नियमित दवा भी लेनी चाहिए.
Tags: Health benefit, Health tips, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 08:49 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.