Rajasthan
भारत की आन-बान-शान रहे ये किले, छुट्टियों में यहां घूमने का बना लें प्लान

जोधपुर का मेहरानगढ़ किला जिसे भारत का सबसे बड़ा किले के रूप में जाना जाता हैं .इस किले को 1459 में राव जोधा द्वारा जोधपुर में बनवाया गया था.यह किला देश के सबसे बड़े किलों में से एक है और 410 फीट ऊंची पहाड़ी की चोटी पर स्थित है.मेहरानगढ़ किला विशाल दीवारों द्वारा संरक्षित है। इस किले का प्रवेश द्वार एक पहाड़ी के ऊपर है। किले में सात द्वार है