Resident Doctor Strike: Patients upset due to strike of resident doctors, operation postponed | Resident Doctor Strike: रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान, ऑपरेशन टले

रैली निकालकर जताया रोष
चिकित्सकों ने आरडी होस्टल से लेकर त्रिमूर्ति सर्किल तक रैली भी निकाली। राज्य सरकार ने हड़ताल को देखते हुए तीन दिन पहले ही एपीओ चल रहे 111 डॉक्टर्स को हड़ताल प्रभावित हॉस्पिटल में ड्यूटी देने के आदेश जारी कर दिए थे। वहीं सीनियर डाक्टर्स को ओपीडी, आईपीडी और इमरजेंसी सेवाओं में लगातार ड्यूटी देने के निर्देश दिए गए है। सरकार की कूटनीतियों तथा विभाजनकारी मंशा के साथ आंदोलन कमजोर करने की कोशिशों के विरोध में रेजीडेंटस चिकित्सकों ने आगामी दिनों में राजव्यापी उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

अस्पतालों की चरमरा रही है व्यवस्थाएं
सरकार का जार्ड की अनुपस्थिति में समझौता करना रेजीडेंट्स को बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है ऐसे में आंदोलन को आगे की दिशा देते हुए जीबीएम में इमरजेंसी , ट्रॉमा सेंटर, लेबर रूम एवं आईसीयू सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है। रेजीडेंट की हड़ताल से सभी बड़े ऑपरेशन भी टाले जा रहे हैं।
सभी वार्ता रही बेनतीजा
कई बार सरकार के स्तर पर चिकित्सकों की वार्ता भी हुई, लेकिन अभी तक सभी वार्ता बेनतीजा साबित हुईं हैं। इस बीच सरकार इन चिकित्सकों को राहत देने की बात कह रही है। हालांकि चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया का कहना है कि रेजीडेंट्स के साथ हमारी लगातार वार्ता हो रही है। वार्ता के दौरान बॉन्ड से जुड़ी परेशानियां सुनी जा रही है। साथ ही अपना पक्ष भी रख रहे हैं। जब चिकित्सक पीजी करने आते हैं तो उनसे बॉन्ड भरवाया जाता है। इसके तहत पीजी पूर्ण होने के बाद उन्हें 5 साल अपनी सेवाएं प्रदेश में देनी होती हैं। लेकिन बॉन्ड की अवधि 5 साल से घटाकर 2 साल किया गया है।