Rajasthan
These Fruits Rind very usefull for health | भूलकर भी नहीं फेंके केले और सेब के छिलके, जानिए इन चौंकाने वाले फायदे
जयपुरPublished: Jun 09, 2023 12:34:47 pm
इन फलों व सब्जियों के छिलकों (Fruits Rinds) में छिपे गुणों का पता चल जाए तो आप शायद ही उन्हें फेंकने की गलती करें।
Fruits Rinds Use
अक्सर लोग महंगे भाव के फल व सब्जियां लाते हैं और उन्हें खा लेते हैं, लेकिन उपयोगिता से अनजान होने के कारण हम उनके बेहद गुणकारी छिलकों को (Fruits Rind Use) या तो कचरे में फेंक देते हैं या फिर जानवरों को खिला देते हैं। अगर आपको इन फलों व सब्जियों के छिलकों में छिपे गुणों का पता चल जाए तो आप शायद ही उन्हें फेंकने की गलती करें। तो आइए जानते हैं कि ये कितने फायदेमंद होते हैं।