these hollywood films release in 2024 and give challenge bollywood | Hollywood Films: 2024 में बॉलीवुड को चुनौती देंगी ये हॉलीवुड फिल्में, जानिए कब होंगी रिलीज

हॉलीवुड की ये फिल्में अगले महीने से होंगी रिलीज
अगले महीने 1 मार्च को ‘ड्यून’ की सीक्वल ‘ड्यून 2’ रिलीज होगी। इसके बाद बच्चों के लिए पॉपुलर ‘कुंग फू पांडा’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘कुंग फू पांडा 4’ रिलीज होगी। मार्च के आखिरी हफ्ते में ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग’ भी रिलीज हो जाएगी।
अप्रैल महीने के पहले हफ्ते ही हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘मंकी मैन’ रिलीज होने वाली है। फिर 10 मई को ‘किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द ऐप्स’ रिलीज होगी।
सेकंड हॉफ में इन हॉलीवुड फिल्मों का रहेगा बोलबाला
साल के आखिरी 6 महीनों में भी हॉलीवुड फिल्मों का बोलबाला रहेगा, जो बॉलीवुड को जबरदस्त टक्कर देंगी। जुलाई में ही बच्चों की फेवरेट ‘डेस्पिकेबल मी’ फ्रेंचाइजी की चौथी सीरीज रिलीज होगी। इसके बाद 26 जुलाई को ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन‘ रिलीज होगी। इस फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा है कि इसके ट्रेलर रिलीज होते ही यह 24 घंटे में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला फिल्म ट्रेलर बन गया था।
हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘जोकर’ की सीक्वल भी इस साल अक्टूबर में रिलीज होने को तैयार है। इसके अलावा नवंबर में ‘वेनम’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट ‘वेनम 3’ रिलीज होगी। जबकि दिसंबर में ‘हर दिल लॉयन किंग’ सीरीज की अलगी फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ रिलीज होगी।