Rajasthan
न्यू ईयर पार्टी का शाही ठिकाना: जयपुर के ये होटल जहां रुकना है सपनों जैसा

Jaipur New Year Celebration: न्यू ईयर सेलिब्रेशन को खास और यादगार बनाने के लिए जयपुर के लग्जरी होटल पहली पसंद बन रहे हैं. यहां एक रात का किराया लाखों रुपये तक पहुंच जाता है, लेकिन बदले में मेहमानों को रॉयल ट्रीटमेंट और जन्नत जैसी सुविधाएं मिलती हैं. भव्य कमरों, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, पूल पार्टी और शानदार आतिथ्य के साथ ये होटल न्यू ईयर को शाही अंदाज में मनाने का अनोखा अनुभव देते हैं.



