Stock Market : पैसा बरसा रहे हैं ये वाले IPO! कई दे चुके 200-400 फीसदी लिस्टिंग गेन, लोग भी जमकर लगा रहे दांव
हाइलाइट्स
हाल ही में आई कुछ एसएमई इश्यू को खूब सब्सक्राइब किया गया था. साल 2024 में आए बहुत से एसएमई आईपीओ ने धांसू लिस्टिंग गेन दिया. एसएमई कंपनियों के आकर्षक वैल्यूएशन से निवेशक प्रभावित हो रहे हैं.
नई दिल्ली. छोटे और मध्यम उद्यमों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों यानी एसएमई आईपीओ (SME IPO) ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. हाल ही में सूचीबद्ध हुए कुछ एसएमई आईपीओज ने तो 200-400 फीसदी तक लिस्टिंग गेन निवेशकों को दिया है. एसएमई प्लेटफॉर्म पर शानदार रिटर्न एसएमई सेगमेंट में निवेशकों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है. हालिया इश्यू को मिले शानदार सब्सक्रिप्शन से भी स्पष्ट हो गया है कि निवेशकों के लिए अब ये आईपीओ ‘अछूत’ नहीं हैं.छोटी और मझौली कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई एसएमई और बीएसई इमर्जिंग प्लेटफॉर्म पर होती है.
पिछले सप्ताह सूचीबद्ध हुए विंसोल इंजीनियर्स, रिफ्रैक्टरी शेप्स और एनर्जी मिशन मशीनरीज ने जितना लिस्टिंग गेन आईपीओ निवेशकों का दिया, उसकी तो कल्पना भी शायद अधिकतर इनवेस्टर्स ने नहीं की थी. विंसोल इंजीनियर्स के शेयर 14 मई को एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्ट हुए और निवेशकों को 411 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया. विंसोल इंजीनियर्स ने शानदार शुरुआत की और एनएसई इमर्ज पर इसके शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 365 रुपये पर लिस्ट हुए, जिससे करीब 5 गुना से ज्यादा रिटर्न मिला. रिफ्रैक्टरी शेप्स के शेयर 114 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए तो एनर्जी मिशन मशीनरीज के आईपीओ ने 16 मई को लिस्टिंग के दिन 178 फीसदी लिस्टिंग गेन निवेशकों को दिया.
ये भी पढ़ें- निवेश की फील्ड पर लंबा खेलना है तो यहां लगाएं पैसा, 1 के बना दिए 65 लाख, हर साल दिया 21 फीसदी रिटर्न
क्यों बढ़ रहा है आकर्षण हिन्दू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स के निदेशक नेविल सावजानी का कहना है कि एसएमई आईपीओ को लेकर निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है. हालिया एसएमई इश्यू को मिला शानदार सब्सक्रिप्शन इसका उदाहरण है. उन्होंने कहा कि एसएमई प्लेटफॉर्म पर आईपीओ की सफलता मुख्य रूप से अच्छी कंपनियों के मुख्य बोर्ड की तुलना में आकर्षक वैलयूएशन है. अनुकूल सरकारी नीतियों की मदद से, एमएसएमई कंपनियां मेक इन इंडिया अभियान के कारण बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नई पूंजी जुटा रही हैं.
इन SME आईपीओ में पैसा लगाने वाले हुए निहाल इस साल अब तक लिस्ट हुए एसएमई आईपीओ में से बहुत से इश्यू ने निवेशकों को 200 फीसदी से 411 फीसदी तक लिस्टिंग गेन दिया है. इस साल 14 मई को लॉन्च हुए विंसोल इंजीनियर्स आईपीओ ने 411 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया. केसी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ 343 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. मैक्सपोजर आईपीओ में पैसा लगाने को लिस्टिंग के दिन 317 फीसदी मुनाफा हुआ.
पांच मार्च को लिस्ट हुए पूर्व फ्लेक्सीपैक एसएमई आईपीओ ने निवेशकों को लिस्टिंग पर 248 फीसदी मुनाफा दिया तो एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 228 फीसदी रहा. कॉन्स्टेलेक इंजीनियर्स के शेयर 215 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. औवेस मेटल एंड मिनरल ने 202 फीसदी, एल्पेक्स सोलर ने 200 फीसदी तथा फोनबॉक्स रिटेल आईपीओ ने भी 200 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी IPOs के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Money Making Tips, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 10:52 IST