ये देशी फल किसानों को बना देगा मालामाल, साल के 3 महीने रहती खूब डिमांड, एक्सपर्ट से जानें खेती का सही तरीका

Last Updated:February 27, 2025, 08:59 IST
Agriculture News: दौसा के किसान नरेंद्र शर्मा ने बेर की खेती से लाखों की कमाई की मिसाल कायम की है. कम पानी में भी मुनाफा देने वाली इस खेती से उन्होंने 5 बीघा भूमि में 1 लाख निवेश कर चौथे साल 2.5 लाख से अधिक की …और पढ़ेंX
दौसा जिले में बेर का बगीचा
दौसा जिले के गीजगढ़ कस्बे के एक किसान ने अपनी मेहनत और सूझबूझ से मिसाल कायम कर दी है. इस किसान ने कृषि विभाग की सलाह पर बेर की खेती शुरू की.अब सालाना लाखों रुपए की कमाई कर रहा है. खास बात यह है कि बेर की खेती में कम पानी की जरूरत होती है. यह सूखे क्षेत्रों में भी बेहतर मुनाफा देती है.
इस किसान नरेंद्र शर्मा ने कृषि विभाग के अधिकारियों से सलाह लेकर जोधपुर में प्रशिक्षण प्राप्त किया. वहां बताया गया कि बेर की खेती से अच्छी आमदनी हो सकती है. इसमें ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. इसके बाद किसान ने बेर के पौधे लगाने का फैसला किया. अपनी 5 बीघा भूमि में 1 लाख रुपए निवेश किए.
आमदनी की शुरुआत—अब कमा रहे लाखों रुपएशुरुआत में किसान नरेंद्र शर्मा को ज्यादा मुनाफा नहीं हुआ, लेकिन दूसरे साल से आय बढ़ने लगीदूसरे साल – 62,000 रुपए की आमदनी।तीसरे साल – 1.5 लाख रुपए की कमाई।चौथे साल – 2.5 लाख रुपए से अधिक की कमाई का अनुमान।
बेरों की बिक्री—बड़े बाजारों तक हो रही सप्लाईकिसान नरेंद्र के बेरों की जयपुर ,बांदीकुई, टोडाभीम, सिकंदरा और दौसा सहित आसपास के बाजारों और मंदिरों में बिक्री हो रही है. बेर तोड़ने और देखरेख के लिए 5 स्थायी मजदूर काम कर रहे हैं, जो बगीचे की देखभाल, तोड़ाई और पैकिंग का काम संभालते हैं.
पैकिंग से बढ़ी बिक्री और मुनाफाकिसान ने बताया कि बेरों की ग्रेडिंग और पैकिंग से मुनाफा कई गुना बढ़ गयाखुले में बेर 10 रुपए प्रति किलो बिकते हैं.ग्रेडिंग के बाद 30-40 रुपए प्रति किलो तक बिकते हैं.पैकिंग किए हुए बेर ज्यादा पसंद किए जाते हैं और आसानी से बाजार में खप जाते हैं.
“हल्कारा नाम से बाजार में बिकते हैं बेरबाजार में यह बेर ”हल्कारा” ब्रांड से बिकते हैं, जिससे इन्हें पहचान मिल रही है और व्यापारी इन्हें अधिक पसंद कर रहे हैं. किसान नरेंद्र का कहना है कि जब हमारे नाम से बैर बगीचे से तोड़कर बाजार में पहुंचते हैं तो नाम से ही तत्काल प्रभाव से व्यापारी और लोग खरीद लेते हैं ज्यादा देर तक हमें बाजार में रुकने की आवश्यकता नहीं होती है
सफलता की मिसाल बना किसानयह किसान नरेंद्र अब अन्य किसानों को भी बेर की खेती के लिए प्रेरित कर रहा है उसकी मेहनत और दूरदृष्टि से साबित हो गया है कि अगर ठान लिया जाए तो खेती से भी लाखों की कमाई संभव है. किसान का कहना है कि मेरे खेतों में पानी की बहुत कमी थी इसके बावजूद भी मैं लगातार मेहनत करता रहा जिसका ही फल है जो लाखों रुपए प्रतिवर्ष कमाई हो रही हैं.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 08:45 IST
homeagriculture
ये देशी फल किसानों को बना देगा मालामाल, साल के 3 महीने रहती खूब डिमांड