‘ये लोग सिर्फ गंदगी फैला रहे हैं’, FIR के राइटर का विवादित बयान, कपिल शर्मा के शो को बताया सबसे घटिया
नई दिल्ली. कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कई सालों से अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. हाल ही में उनके शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन ओटीटी पर आ रहा है. इस बीच पॉपुलर शो ‘एफआईआर’ के राइटर अमित आर्यन ने वल्गर जोक्स को लेकर कपिल शर्मा और उनकी टीम पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि कपिल शर्मा का शो हिंदुस्तान का सबसे घटिया शो है.
डिजिटल कमेंट्री के साथ इंटरव्यू के दौरान अमित आर्यन ने कहा, ‘देखिए मैं एक स्टेटमेंट दूंगा, जो शायद कॉन्ट्रोवर्शियल हो. लेकिन मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि ये जितने भी लोग हैं, चाहे वो कपिल शर्मा हों, कीकू शारदा या फिर कृष्णा अभिषेक हों. इन सबका एक्सपीरियंस बहुत कम है मेरे सामने. ‘
कपिल शर्मा के शो को बताया सबसे घटियाउन्होंने आगे कहा, ‘कपिल शर्मा से घटिया शो ही नहीं है. कपिल शर्मा का शो हिंदुस्तान की कॉमेडी में सबसे घटिया शो है. कपिल शर्मा के शो में आदमियों को औरत बना रहे हैं और जो औरतें बनकर आ रही हैं, वो औरत के नाम पर कलंक हैं.’ अमित आर्यन ने कहा कि कपिल शर्मा अपनी टीम के बिना कुछ भी नहीं हैं.