महावीर जी मेले के लिए खुले पांचना बांध के दो गेट, 13 अप्रैल तक 350 क्यूसेक पानी की होगी निकासी…सावधान रहे यह लोग

Last Updated:April 05, 2025, 13:53 IST
Karauli News : करौली जिले में श्रीमहावीरजी का वार्षिक मेला 7 से 13 अप्रैल तक मनाया जाएगा. पांचना बांध से गंभीर नदी में जल प्रवाह शुरू किया गया, जिससे धार्मिक अनुष्ठान और सिंचाई में मदद मिलेगी.X
पांचना बांध के खुले दो गेट
हाइलाइट्स
महावीरजी मेला 7 से 13 अप्रैल तक करौली में आयोजित होगापांचना बांध से गंभीर नदी में 350 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा हैजल प्रवाह से सिंचाई और पीने के पानी की समस्या कम होगी
करौली. हर वर्ष की तरह इस बार भी करौली जिले में प्रसिद्ध दिगंबर जैन तीर्थस्थल श्रीमहावीरजी का वार्षिक मेला बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. मेले की तैयारियों के तहत शुक्रवार शाम पांचना बांध से गंभीर नदी की ओर जल प्रवाह शुरू किया गया. जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता वीर सिंह ने शाम 4 बजे कंट्रोल बोर्ड का बटन दबाकर पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की.
यह मेला 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलेगा और इसमें देशभर से हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे. धार्मिक परंपरा के अनुसार, भगवान महावीर की भव्य रथयात्रा मेला परिसर से गंभीर नदी के किनारे तक निकाली जाती है. वहां गंभीर नदी के पवित्र जल से भगवान का जलाभिषेक किया जाता है, जो इस मेले का एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है.
जल संसाधन विभाग के अनुसार, पांचना बांध के गेट नंबर 4 और 5 को खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. इस समय बांध का जलस्तर 257.25 मीटर है. हर सेकेंड लगभग 350 क्यूसेक फीट पानी छोड़ा जा रहा है. विभाग ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 30 एमएसएफटी पानी छोड़ा जाएगा और कुल 300 एमएसएफटी पानी की निकासी की जाएगी.
इस जल प्रवाह से गंभीर नदी में पानी पहुंचेगा, जिससे सिद्ध आश्रम और उससे लगे क्षेत्रों तक जल पहुंचने की संभावना है. इससे आसपास के कुएं, तालाब और अन्य जल स्रोत रिचार्ज हो जाएंगे.गांवों में पीने के पानी की समस्या कुछ हद तक कम होगी. साथ ही, यह पानी सिंचाई के काम भी आएगा, जिससे किसानों को राहत मिलेगी. क्षेत्र में रहने वाले पशु-पक्षियों को भी पर्याप्त जल मिलेगा.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 13:53 IST
homerajasthan
महावीर जी मेले के लिए खुले पांचना बांध के दो गेट, इतने पानी की होगी निकासी…