कैंसर जैसी बड़े बीमारियों का दुश्मन है ये पौधे, डायबिटीज को खत्म करने में कारगर, डॉक्टर से जानें कैसे करें इस्तेमाल

Last Updated:March 28, 2025, 11:38 IST
सदाबहार का पौधा आयुर्वेदिक गुना से भरपूर होता है. इसमें कई आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं. जो विभिन्न प्रकार की परेशानियों को दूर करता है.आयुर्वेद में इसके कई गुण बताए गए हैं इसका सेवन अलग-अलग बीमारियों के लिए कार…और पढ़ेंX
सदाबहार
सदाबहार का पौधा आयुर्वेदिक गुना से भरपूर होता है.इसमें कई आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं जो विभिन्न प्रकार की परेशानियों को दूर करता है.आयुर्वेद में इसके कई गुण बताए गए हैं. इसका सेवन अलग-अलग बीमारियों के लिए कारगार साबित होता है.
सदाबहार एक औषधीय पौधा है. इसके फूल और पत्तियां कई स्वास्थ्य समस्याओं में फायदेमंद होती हैं यह डायबिटीज,ब्लड प्रेशर और संक्रमण में कारगर साबित होती हैं. आयुर्वेद में इसका विभिन्न तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. सदाबहार के पत्तों और फूलों में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं,इसका उपयोग करने से कई प्रकार की परेशानी दूर होती है.
कैंसर जैसे बीमारियों में इसका उपयोगसदाबहार को लेकर आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर प्रज्ञा सक्सेना ने लोकल 18 से कहा कि सदाबहार एक औषधीय पौधा है. जिसका मधुमेह और कैंसर जैसे बीमारियों में इसका उपयोग किया जाता है. इसमें कई तत्व होते हैं. जिसके कारण इसका कैंसर की बीमारी में उपयोग होता है. वह शोध का विषय है. इसकी तीन से चार पत्तियों को यह तीन से चार जो पुष्प हैं. उसको एक गिलास पानी में उबालकर के छान कर उसका उपयोग किया जा सकता है. परंतु इसका अधिक मात्रा में उपयोग नहीं करना चाहिए.
सदाबहार में होते हैं कई औषधीय गुणसदाबहार औषधि गुणों से भरपूर पौधा है. यह डायबिटीज में उपयोगी है. सदाबहार की पत्तियों में अल्कलाइड नामक तत्व होता है. जो रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में मदद करते हैं. इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाते हैं. उच्च रक्तचाप के लिए भी सदाबहार की जड़े और पत्तियां मदद करती हैं. संक्रमण के दौरान सदाबहार के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं. जो संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं. गले की खराश में सदाबहार के फूलों का रस गले की खराश और इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करता है. कई प्रकार की समस्याओं को दूर करता है. कैंसर में भी इस उपयोगी बताया गया है.
विभिन्न समस्याओं से मिलता है निजातसदाबहार से प्राप्त वनक्रिस्टीन और विनब्लास्टीन नामक रसायन कैंसर के इलाज में उपयोगी माना गया है,पाचन के लिए भी सदाबहार की जड़ का उपयोग पेट की टॉनिक के रूप में होता है।सदाबहार का उपयोग से पहले जरूर लें. चिकित्सी सलाह सदाबहार का सेवन करने से पहले किसी डॉक्टर या आयुर्वेद चिकित्सा की सलाह जरूर लें,सदाबहार का सेवन सीमित मात्रा में ही करें.अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है तो सदाबहार का सेवन करने से पहले डॉक्टर से अवश्य सलाह लें. बच्चों को सदाबहार का सेवन नहीं करना चाहिए,इसके उपयोग से पहले चिकित्सी सलाह आवश्यक है.
Location :
Rajnandgaon,Chhattisgarh
First Published :
March 28, 2025, 11:38 IST
homelifestyle
कैंसर जैसी बड़े बीमारियों का दुश्मन ये पौधे, डायबिटीज को खत्म करने में कारगर
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.