Pali Police: डेढ़ करोड़ के सोने की वजह से CO पर हुई कार्रवाई! पुलिस महानिदेशक ने किया निलंबित

Last Updated:February 19, 2025, 14:28 IST
Pali News: पाली जिले में पुलिस महानिदेशक ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि सीओ सिटी ने बिना बिल का करीब डेढ़ करोड़ रुपए का सोना 1 किलो 660 ग्राम युवक से लेकर अपने कब्जे में रखा. उन्होंन…और पढ़ें
सीओ सोजत सिटी अनिल सारण
हाइलाइट्स
सीओ अनिल सारण और दो कांस्टेबल निलंबित.डेढ़ करोड़ का बिना बिल का सोना कब्जे में रखा.पुलिस महानिदेशक ने 18 फरवरी को आदेश जारी किया.
पाली:- जिले के सोजत सिटी सीओ अनिल सारण और दो कांस्टेबल जितेंद्र सिंह व अशोक मीणा को सस्पेंड करने बड़ा मामला सामने आया है. बता दें, कि करीब डेढ़ करोड़ का बिना बिल का सोना एक युवक से लेकर अपने कब्जे में रखना पुलिस अधिकारी और दो कांस्टेबल को भारी पड़ गया और उनको सस्पेंड होना पड़ा.
आपको बता दें, कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि सीओ सिटी ने बिना बिल का करीब डेढ़ करोड़ रुपए का सोना 1 किलो 660 ग्राम युवक से लेकर अपने कब्जे में रखा. उन्होंने न ही उच्चाधिकारियों को बताया और न ही कानूनी कार्रवाई की. यह मामला सामने आने पर पुलिस महानिदेशक जयपुर यूआर शाहू ने 18 फरवरी को एक आदेश जारी कर सीओ सिटी अनिल सारण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस मुख्यालय राजस्थान भेज दिया.
राजस्थान में चर्चा का विषय बनी पुलिस की कार्रवाईइस मामले में कांस्टेबल जितेंद्र सिंह व अशोक मीणा की भूमिका सामने आने पर उन्हें एसपी चूनाराम जाट ने एक आदेश जारी कर सस्पेंड किया है. वहीं, सीओ लेवल के अधिकारी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होना पूरे पुलिस महकमे में और जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.
भनक लगने पर गुप्त लेवल पर एसपी ने कराई जांचयह जब पूरा मामला हुआ तो जांच में सामने आया कि इसकी शिकायत पीड़ित ने तो एसपी से या फिर किसी अन्य अधिकारी से नहीं की मगर एसपी चूनाराम जाट तक मुखबिर के जरिए यह सूचना पहुंची थी, तो उन्होंने अपने लेवल पर गुप्त रूप से इसकी जांच करवाई. जांच में सत्यता पाई जाने पर उन्होंने पूरे प्रकरण को लेकर एक लेटर पुलिस महानिदेशक जयपुर यूआर शाहू को लिखा. इस पर उन्होंने 18 फरवरी को एक आदेश जारी कर सीओ सिटी अनिल सारण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस मुख्यालय राजस्थान भेज दिया. वहीं इस मामले में कांस्टेबल जितेंद्र सिंह व अशोक मीणा की भूमिका सामने आने पर एसपी चूनाराम जाट ने दोनों को सस्पेंड किया. इस पूरे मामले की फिलहाल जांच की जा रही है.
क्या थी ये घटनानागौर जिले के डेगाणा गांव के रहने वाले मनीष शर्मा जो चेन्नई में ज्वैलरी का व्यापार करता है और उसका अंकल भी सोने-चांदी का व्यापार करता है. वह सोजत सिटी क्षेत्र के सेहवाज गांव में अपने दोस्त के यहां 1 किलो 660 ग्राम सोना लेकर आया. यह बात किसी तरह सीओ सोजत सिटी अनिल सारण तक पहुंच गई. उन्होंने युवक को बुलाया और उससे सोने का बिल आदि मांगा नहीं होने पर सोना चोरी का होने का डर बताकर सोना लेकर अपने कब्जे में रख लिया. ऐसे में इसी घटना को लेकर उनको सस्पेंड होना पड़ गया.
First Published :
February 19, 2025, 14:28 IST
homerajasthan
पाली में डेढ़ करोड़ के सोने की वजह से CO पर हुई कार्रवाई! जानें क्या है मामला