Entertainment
वो एक्ट्रेस जिसके पास है 150 करोड़ की कंपनी, 25 करोड़ के घर की भी हैं मालकिन, नयनतारा, प्रियंका-सामंथा, या दीपिका नहीं

01

बॉलीवुड स्टार्स हो या आम आदमी, हर कोई अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए रोज कोईन कोई कोशिश करता है. वैसे तो बॉलीवुड स्टार्स की कमाई लाखों-करोड़ों में होती है, लेकिन बॉलीवुड में कुछ सितारें ऐसे भी हैं, जो फिल्मों के साथ साइड बिजनेस से भी मोटी कमाई कर रहे हैं. एक बॉलीवुड हसीना, जो 150 करोड़ की कंपनी के साथ कई लग्जरी गाड़ियों के साथ तीन आलिशान घरों की मालकिन हैं. आप नाम का अगर अंदाजा लगा रहे हैं, तो आपको बता देते हैं कि ये एक्ट्रेस न तो नयनतारा है, न प्रियंका-सामंथा और न ही दीपिका पादुकोण.