IAS Story: NLSIU से लॉ ग्रेजुएट, यूपीएससी में हासिल की 5वीं रैंक, अब संभाल रहे हैं ये पद

Last Updated:April 20, 2025, 16:10 IST
IAS UPSC Success Story: कहते हैं न कि मेहनत, आत्मअनुशासन और गलतियों से सीखकर आगे बढ़ना ही सफलता की असली कुंजी है. इसी वाक्य को सही साबित एक शख्स ने कर दिखाया है. उन्होंने UPSC की परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की …और पढ़ें
UPSC IAS Success Story: यूपीएससी में 5वीं रैंक लाकर अब संभाल रहे हैं ये पद
हाइलाइट्स
UPSC में 5वीं रैंक हासिल की हैं.NLSIU से लॉ ग्रेजुएट हैं.अब राजस्थान में इस पद को संभाल रहे हैं.
UPSC IAS Success Story: अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो उसके लिए कड़ी मेहनत और गलतियों से सीखकर उसे अच्छा करना होता है. इसी वाक्य को एक शख्स ने सही सबित करके दिखाया है. उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की हैं. वह वकील के अपने प्रोफेशन को छोड़कर दूसरे प्रयास में यह सफलता पाई हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम जयदेव सीएस (IAS Jeydev C.S) है.
NLSIU से लॉ ग्रेजुएटजयदेव सीएस 2020 बैच के IAS ऑफिसर हैं. वह पहले यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी थे, लेकिन अब वह राजस्थान कैडर में शामिल हो गए हैं. जयदेव कर्नाटक के बेंगलुरु के मूल निवासी हैं और पेशे से एक वकील थे. उन्होंने वर्ष 2018 में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) से ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की है. कॉलेज के दिनों में वह एक डिबेटर, किज़्ज़ेर्स एंड म्यूटेरस थे. उन्होंने वर्ष 2015 में अंतर्राष्ट्रीय हेनरी डुनेंट मूट प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की थी.
यूपीएससी में हासिल की 5वीं रैंकUPSC की परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल करने वाले जयदेव ने अपनी स्कूली शिक्षा फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल से की है. यूपीएससी की आईएएस परीक्षा में यह उनका दूसरा प्रयास था. पहले प्रयास में वह 2018 में प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाए थे. अपने दूसरे प्रयास में जयदेव ने अपनी पिछली गलतियों से सीखा और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी रणनीति बनाई. आईएएस टॉपर के रूप में उन्होंने सफलता हासिल की और कर्नाटक राज्य में टॉप किया था.
UPSC पास करने की ऐसी थी रणनीतिIAS जयदेव ने यूपीएससी के हरेक सबजेक्ट को डीप स्टडी किया और किसी भी विषय को छोड़ा नहीं है. उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की NCERT की किताबों का भी गहन अध्ययन किया और उनका बार-बार रिवीजन भी किया. इसके अलावा उन्होंने करंट अफेयर्स, मॉक टेस्ट और सेल्फ इवैल्यूएशन के साथ पिछले साल के प्रश्नपत्रों का भी प्रैक्टिस किया था.
अब संभाल रहे हैं ये पदराजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग की आधिकारिक सिविल लिस्ट के अनुसार वर्ष 2020 बैच के IAS Officer जयदेव सीएस को राजस्थान कैडर में उनकी पहली पोस्टिंग कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में एडिशनल कमिश्नर के तौर पर की गई. इससे पहले वह उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन बस्ती जिले में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (CDO) के रूप में सेवा दे रहे थे.
ये भी पढ़ें…IAS-IPS की तर्ज पर इनकम टैक्स-एक्साइज इंस्पेक्टर की परीक्षा, SSC ने किया UPSC वाला बदलाव, लाखों युवाओं पर असर!यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट upmsp.edu.in पर जल्द, आसानी से ऐसे कर पाएंगे चेक
First Published :
April 20, 2025, 15:43 IST
homecareer
NLSIU से लॉ ग्रेजुएट, यूपीएससी में हासिल की 5वीं रैंक, अब संभाल रहे हैं ये पद