इन पंजीकृत गोदामों में फसल रखने और किसानों को मिलेगा उपज पर लोन, ये है लोन लेने की प्रक्रिया

Last Updated:March 20, 2025, 19:33 IST
Farmer’s Loan : वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) के तहत पंजीकृत गोदामों में फसल भंडारण को बढ़ावा दे रही है. जिससे वे सुरक्षित भंडारण और वैज्ञानिक पद्धतियों का लाभ उठा सकें. इससे बेहतर बाजार मू…और पढ़ें
कृषि वेयरहाउस
हाइलाइट्स
पंजीकृत गोदामों में फसल भंडारण पर लोन मिलेगासुरक्षित भंडारण और वैज्ञानिक पद्धतियों का लाभ मिलेगाछोटे और सीमांत किसान, महिला, एससी, एसटी पात्र उधारकर्ता हैं
सिरोही : केंद्र सरकार द्वारा किसानों को फसल भंडारण के प्रति बढ़ावा देने के लिए खास लोन स्कीम निकाली गई है. इससे किसान पंजीकृत गोदामों में स्टोरेज कर लोन प्राप्त कर सकते हैं.वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) के तहत पंजीकृत गोदामों में फसल भंडारण को बढ़ावा दे रही है. जिससे वे सुरक्षित भंडारण और वैज्ञानिक पद्धतियों का लाभ उठा सकें. इससे बेहतर बाजार मूल्य, भंडारण सुरक्षा और भंडारित उपज पर ऋण सुविधा उपलब्ध होगी.
डब्ल्यूडीआरए सुरक्षित और संरक्षित भंडारण सेवाओं के लिए कुशल और वैज्ञानिक गोदाम सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है. संस्थान द्वारा उन्हीं गोदामों को रजिस्टर्ड किया जाता है, जो कम से कम बुनियादी ढांचे को पूरा करता हों और निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करता हों.ये हैं क्रेडिट गारंटी योजनाइस स्कीम में प्रतिभूति ऋण सुविधा यानी लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज दिया जाता है. इसमें कृषि उद्देश्य के लिए 75 लाख तक का ऋण और गैर कृषि उद्देश्य के लिए 2 करोड़ तक का ऋण दिया जाता है. इसमें सभी अनुसूचित बैंक और सभी सहकारी बैंक पात्र संस्थान के रूप में शामिल है. इसमें सभी छोटे और सीमांत किसान, महिला, एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) किसान, एमएसएमई, व्यापारी, एफपीओ और किसान सहकारी समितियां पात्र उधारकर्ता है. इसमें क्रेडिट और वेयरहाउस मैन जोखिम को कवर किया जाता है. गारंटी शुल्क के रूप में किसानों के लिए 0.4 प्रतिशत प्रति वर्ष और गैर किसानों के लिए 1 प्रतिशत प्रतिवर्ष शुल्क निर्धारित किया गया है.बिचौलियों पर निर्भरता को कम करेगा कमइसमें भांडागारों को विभिन्न जोखिमों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए भंडारित माल के अनिवार्य बीमा की व्यवस्था, धोखाधड़ी आदि से बचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक नेगोशिएबल वेरहाउस रसीद (ENWR) जारी करने की व्यवस्था है. किसानों और जमाकर्ताओं की ओर से ईएनडब्ल्यूआर का उपयोग कर बैंकों से प्रतिभूति ऋण प्राप्त करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है. साथ ही कृषि वस्तुओं के वैज्ञानिक भंडार पर किसानों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इससे किसानों को बिचौलियों की निर्भरता से मुक्त करना और सीधे बाजार तक पहुंच बढ़ाना है. जिससे उनकी आय में वृद्धि हो और कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार सुनिश्चित किए जा सके.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 19:33 IST
homerajasthan
इन पंजीकृत गोदामों में फसल रखने और किसानों को मिलेगा उपज पर लोन…