तेल, होटल और ऑटो सेक्टर के ये शेयर बना सकते हैं मालामाल, जेफरीज की हॉट पिक्स पर डालें नजर

Last Updated:August 14, 2025, 07:21 IST
जेफरीज ने ओएनजीसी, आईएचसीएल, बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ और आवास फाइनेंसियर्स के शेयरों को ‘बाय’ रेटिंग दी है. इन शेयरों में 19% से 54% तक की बढ़त की संभावना है.
जेफरीज ने 4 स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दी है.
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में चल रहे अस्थिरता के दौर में हर निवेशक ऐसे शेयरों की तलाश में जिनके फंडामेंटल मजबूत हो और उनसे आगे कमाई की आस हो. बाजार एनालिस्ट की राय से लेकर ब्रोकरेज फर्मों की रिसर्च रिपोर्ट पर उनकी नजर है. आप भी अगर मुनाफा देने वाले शेयर ढूंढ़ रहें हैं तो ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की नई रिपोर्ट इस काम में आपकी मदद कर सकती है. ब्रोकरेज ने तेल-गैस, हॉस्पिटैलिटी और ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर की चार कंपनियों पर विश्वास जताया है. मजबूत बुनियादी स्थिति और स्पष्ट विकास संकेतों के आधार पर जेफरीज ने इन कंपनियों के शेयरों को ‘बाय’ (Buy) रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि इन शेयरों में 19% से लेकर 54% तक की बढ़त देखने को मिल सकती है.
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) जेफरीज के टॉप पिक्स है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q1 में ओएनजीसी का स्टैंडअलोन EBITDA ₹187 अरब रहा जो अनुमानों के अनुरूप था. केजी बेसिन और मुंबई हाई प्रोजेक्ट से आने वाले उत्पादन में वृद्धि कंपनी के लिए बड़ा ट्रिगर साबित होगी. तेल की कीमतों में स्थिरता के कारण कंपनी की कमाई में सुधार हो सकता है. जेफरीज ने ओएनजीसी शेयर का टारगेट प्राइस ₹233.60 रुपये तय किया है.
आईएचसीएल शेयर रेटिंग
इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) शेयर पर भी जेफरीज बुलिश है. जेफरीज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹960 रुपये तय किया है जो करंट प्राइस से करीब 29 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का मानना है कि बढ़ती यात्रा मांग और सीमित सप्लाई विस्तार के चलते हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में लंबे समय तक ग्रोथ बनी रहेगी.
बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ टारगेट प्राइस
ऑटो कंपोनेंट्स निर्माता बेलराइज़ इंडस्ट्रीज़ को खरीदने की सलाह भी जेफरीज ने दी है. जेफरीज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹160 तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि टू-व्हीलर डिमांड में बढ़ोतरी, इंडस्ट्री प्रीमियमाइजेशन और प्रति वाहन कंटेंट में वृद्धि के साथ कंपनी का फोर-व्हीलर और एक्सपोर्ट विस्तार ग्रोथ को गति देगा.
आवास फाइनेंसियर्स पर भी ब्रोकरेज बुलिश
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आवास फाइनेंसियर्स शेयर को जेफरीज ने ‘बाय’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹2,175 तय किया है जो करंट प्राइस से 27% ज्यादा है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि दूसरी तिमाही से डिस्बर्समेंट सामान्य हो जाएंगे और स्प्रेड्स में और सुधार देखने को मिलेगा. FY25-28 के दौरान EPS में 18% CAGR और ROE में 14% से बढ़कर 15% तक सुधार की संभावना जताई गई है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
August 14, 2025, 07:21 IST
homebusiness
Stock Tips : तेल, होटल और ऑटो सेक्टर के ये शेयर बना सकते हैं मालामाल



