छोटे कमरे के लिए परफेक्ट हैं ये स्प्लिट AC, बाकियों से कम हो गए दाम, खूब बचाते हैं बिजली भी…
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल फोन के लिए तो एक से बढ़ कर एक ऑफर आते ही हैं. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भी यहां से अच्छे डिस्काउंट पर खरीदारी की जा सकती है. सेल पेज से मिली जानकारी के मुताबिक फ्लिपकार्ट से ग्राहक वाशिंग मशीन, फ्रिज, एसी को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. उमस को देखते हुए एसी की बात करें यहां से स्प्लिट एसी को काफी अच्छे ऑफर के उपलब्ध कराया जा रहा है.
सेल में एसी के लिए अलग-अलग कैटेगरी बांट दी गई है, जिसमें लेटेस्ट लॉन्च हुए एसी, वाईफाई स्मार्ट एसी, 50 डिग्री पर काम करने वाले एसी और छोटे कमरों के लिए एसी को अलग-अलग कर दिया गया है. आइए जानते हैं छोटे कमरों के लिए कौन से एसी लिस्ट किए गए हैं, और उन्हें कितने डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भरने लेंगे बाल्टी
Panasonic 7 in 1 कन्वर्टेबल 1 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को ग्राहक 27% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इसे ग्राहक 54,100 रुपये के बजाए सेल में 38,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. अगर आपके पास कोई पुराना एसी है तो एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,100 रुपये की एक्सट्रा छूट भी दी जा सकती है. ये सालाना 524.08W बिजली की खपत करेगा.
Voltas 1 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC को ग्राहक 45% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस एसी को छूट के बाद 63,990 रुपये के बजाए 34,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस एसी पर भी 5,100 रुपये की छूट दी जा रही है. ये सालाना 518.75W बिजली की खपत करेगा.
IFB AI कन्वर्टेबल 8 in 1 कूलिंग 2024 मॉडल 1 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 43% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद ग्राहक इसे 52,990 रुपये के बजाए 29,990 रुपये में घर लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक
एक्सचेंज ऑफर में अगर आप कोई अच्छी कंडिशन वाला पुराना एसी देते हैं तो आपको 5,100 रुपये तक की छूट मिल जाएगी. ये सालाना 655.74W बिजली की खपत करेगा.
Daikin 2023 मॉडल 1 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को फ्लिपकार्ट सेल में 30% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. छूट के बाद ग्राहक इस एसी को 48,200 रुपये के बजाए 33,490 रुपये में खरीद सकते हैं. ये सालाना 680.4W बिजली की खपत करेगा.
Tags: Air Conditioner, Flipkart deal
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 06:29 IST