पाली के युवा आपदा से निपटने के लिए होंगे तैयार, दी गई ये सख्त ट्रेनिंग

Last Updated:April 24, 2025, 23:59 IST
जिला युवा अधिकारी राजेंद्र जाखड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि संगठन द्वारा आपदा की स्थिति से निपटने के लिए युवाओं को इस योजना में प्रशिक्षण
पाली के युवा लेंगे आपदा से निपटने की ट्रेनिंग
पाली: राजस्थान के पाली जिले में पिछले वर्ष हुई बारिश और बाद में बने बाढ़ जैसे हालातों को भला कौन भूल सकता है. उन्हीं बाढ़ जैसे हालात और अन्य कई आपदाओं से निपटने के लिए पाली में युवाओं को ट्रेनिंग देने का काम किया जाएगा. जिसके लिए इच्छुक युवा इस ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकते है. नेहरू युवा केन्द्र संगठन की ओर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर युवा आपदा मित्र योजना के तहत युवाओं को आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण प्रदान कर भविष्य की चुनौतियों के लिए इन युवाओं को तैयार करना ही उद्देश्य हे. इसमें जो युवा इच्छुक है वह आवेदन कर सकते है ताकि इस तरह के हालातो के बीच वह अपने परिवार या फिर आस-पास के लोगो की जान बचाने का काम कर सकते है.
पाली का निवासी होना जरूरी युवाओं को इसमें ट्रेनिंग तो दी जाएगी मगर इसमें यह जरूर जान ले कि कौन और किस उम्र के युवा इसमें आवेदन कर सकते है. आवेदन कते लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल तक होनी चाहिए. साथ ही आप पाली जिले के रहने वाले होने चाहिए.आवेदन करना चाहते है तो जान ले क्या है जरूरी जिला युवा अधिकारी राजेंद्र जाखड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि संगठन द्वारा आपदा की स्थिति से निपटने के लिए युवाओं को इस योजना में प्रशिक्षण प्रदान कर भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जाएगा ताकि ये युवा समय पर आपदा से निपटने में सक्रिय भूमिका निभाएं. युवा मंडल के सदस्य इस योजना में 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इस योजना में आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 7वीं उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.इस ई-मेल पर कर सकते आवेदन आवेदक पाली जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है. इच्छुक युवा केंद्र कार्यालय में स्वयं संपर्क कर अथवा ईमेल dyc.pali@gmail.com पर अपना विवरण भेजकर आवेदन कर सकते हैं. पाली जिले से संगठन के 150 युवाओं का चयन किया जाना प्रस्तावित है.
First Published :
April 24, 2025, 23:59 IST
homerajasthan
पाली के युवा आपदा से निपटने के लिए होंगे तैयार, दी गई ये सख्त ट्रेनिंग