60 की उम्र में भी राज कर रहे ये सुपरस्टार्स, खुद से आधे उम्र की हीरोइन संग करते हैं रोमांस, 1 तो आज भी है नौजवान

Last Updated:December 28, 2025, 21:04 IST
बॉलीवुड में एक वक्त 50 की उम्र पार करते ही हीरो का करियर ढलान पर मान लिया जाता था. लेकिन आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है. 60 की उम्र में भी तीनों खान बड़े पर्दे पर लीड हीरो बने हुए हैं और साबित कर रहे हैं कि स्टारडम की कोई उम्र नहीं होती.

नई दिल्ली. एक समय था जब बॉलीवुड में 60 की उम्र में एक्टर को पिता या गुरु जैसे रोल निभाने पड़ते थे. उन्हें उस तरह के रोल ही ऑफर होते थे. कई तो ऐसे भी रहे जिन्होंने 25 की उम्र में भी पिता का रोल किया. लेकिन आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है. साल 2025 में तीनों खान 60 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी छोटी उम्र की हीरोइन संग बतौर लीड हीरो रोमांस करते नजर आते हैं.

जिस इंडस्ट्री में कभी 50 की उम्र को हीरो एक्टिंग से रिटायरमेंट ले लिया करते थे. नहीं लेते थे तो उन्होंने बुड्डों के किरदार दिए जाते थे, आज उसी इंडस्ट्री के तीन सुपरस्टार करियर के आखिरी पड़ाव में भी राज कर रहे हैं. वो हैं बॉलीवुड के तीनों खान.

हिंदी सिनेमा में यह पहली बार हो रहा है कि उम्र बढ़ने के बावजूद आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान बतौर हीरो के रोल में नजर आ रहे हैं. इससे पहले इडंस्ट्री के ज्यादातर एक्टर उम्र बढते ही साइड रोल या सपोर्टिंग किरदारों में चले जाते थे.
Add as Preferred Source on Google

इन सभी स्टार्स का सबसे बड़ा उदाहरण हैं, अमिताभ बच्चन. बिग बी अपने एक्टिंग करियर में 50 की उम्र के बाद पिता और गंभीर भूमिकाओं में नजर आने लगे थे. ऋषि कपूर भी 60 के बाद दमदार कैरेक्टर रोल्स में नजर आए.

लेकिन शाहरुख, आमिर और सलमान की खान तिकड़ी ने इस चलन को तोड़ दिया. वह आज भी लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दें रहे हैं. उनकी फिल्मों में आज भी रोमांटिक टच है. सलमान खान आज भी मसाला फिल्मों के सबसे बड़े चेहरे हैं.

इन सभी में सबसे अलग हैं आमिर खान. उनकी कद काठी और उनका लुक देखकर कोई कह नहीं सकता कि वह 60 साल के हैं. वह तो आज भी नौजवान नजर आते हैं. भले ही वह कम फिल्में करें, लेकिन उनकी हर फिल्म का ऐलान सुर्खियां बन जाता है.

इन तीनों खान की सबसे खास बात ये है कि खान अब सिर्फ एक्टर नहीं बल्कि, ब्रांड बन चुके हैं. फिल्मों में उनका होना हिट की गारंटी है. उन्होंने उम्र को छिपाने की कोशिश नहीं की, बल्कि हीरो की छवि को नए तरीके से पेश किया है.

60 की उम्र में भी लीड हीरो बने रहना सिर्फ तीनों खान की अपनी अलग अचीवमेंट है. बल्कि बॉलीवुड के लिए एक बड़ा संकेत है. यह दिखाता है कि अगर स्टार खुद को समय के साथ ढाल ले, तो स्टारडम की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 28, 2025, 21:04 IST
homeentertainment
60 की उम्र में भी राज कर रहे ये सुपरस्टार्स, 1 तो आज भी है नौजवान



