IND vs AUS ODI H2H: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के घर में कितने वनडे जीते हैं… कैसा रहा है टीम इंडिया का 50 ओवर के क्रिकेट में रिकॉर्ड

Last Updated:October 15, 2025, 21:01 IST
Ind vs AUS ODI Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए मेजबानों से सीरीज जीतना आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच 150 से ज्यादा वनडे मैच खेले जा चुके हैं जहां ऑस्ट्र्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कितने वनडे खेले हैं.
नई दिल्ली. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा रविवार 19 अक्टूबर से शुरू होगा. भारतीय टीम इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार वनडे सीरीज में खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से मुकाबले कांटे के रहे हैं. दोनों टीमें मजबूत हैं. आगामी सीरीज में भी दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबले होने की उम्मीद है. भारतीय टीम की कमान गिल संभाल रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई मिचेल मार्श करेंगे. ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच वनडे में जो भिड़ंत हुई है उनमें ऑस्ट्रेलियाई टीम आगे रही है. आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया से आगे है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 152 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 84 वनडे जीते हैं वहीं भारत ने 58 मैच अपने नाम किए हैं.दोनों टीमें 1980 से वनडे में टकरा रही हैं.पिछले 40 वर्षों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 वनडे मैच खेले हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले गए 54 वनडे मैचों में से 14 जीते हैं. दो मैच ड्रॉ रहे हैं और 38 मौकों पर भारत को हार का सामना करना पड़ा है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कितने वनडे खेले हैं.
भारत का ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक स्कोर 338 रन हैभारत का सर्वोच्च वनडे स्कोर 50 ओवरों में 338/9 है, जो उसने 29 नवंबर, 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बनाया था. छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत 8 दिसंबर, 1991 को पर्थ के वाका में 107 रनों से है. भारत ने मेलबर्न में भी ऑस्ट्रेलिया को दो बार 8 विकेट से हराया है.
रोहित ऑस्ट्रेलिया में वनडे में 990 रन बना चुके हैंरोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे आगे हैं. उन्होंने 19 मैचों में कुल 990 रन बनाए हैं. रोहित ने 12 जनवरी 2016 को पर्थ (वाका) में 163 गेंदों पर नाबाद 171 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है.
रोहित शर्मा ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया में 29 छक्के जड़े हैंऑस्ट्रेलिया में कम से कम पांच वनडे खेलने वाले किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च बल्लेबाजी औसत रोहित शर्मा के नाम है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 58.23 की औसत से रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी घरेलू धरती पर चार वनडे शतक बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए 19 वनडे मैचों में रोहित ने 29 छक्के (किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक) लगाए हैं. रोहित शर्मा के नाम ऑस्ट्रेलिया में वनडे में भारत के लिए सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. जनवरी 2016 में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच खेले और कुल 441 रन बनाए.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 15, 2025, 21:01 IST
homecricket
भारत ने AUS में कितने वनडे जीते हैं…रोहित शर्मा के नाम है कई रिकॉर्ड