Rajasthan
जयपुर के ये टॉप स्कूल हैं बेहद खास, पढ़ाई के साथ-साथ आर्ट, कल्चर, सिंगिंग और डांसिंग की स्पेशल क्लासेज, नोट कर लें तारीख

02
जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल: यह स्कूल जयपुर का सबसे महंगा स्कूल माना जाता है. यह स्कूल IB और IGCSE (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त बोर्ड) को बढ़ाई भी करवाता है. इस स्कूल का परिसर 50 एकड़ में फैला है और इसमें स्मार्ट क्लासरूम, खेल सुविधाएं, पुस्तकालय, विज्ञान और कंप्यूटर लैब्स, और हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है. जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल जयपुर के महापुरा रोड, नारायण-Y-ब्लॉक, सेज, महापुरा, भांकरोटा में स्थित है. इसके अलावा अधिक जानकारी आप जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल की ऑफिशल ईमेल office@jpischool.com से ले सकते हैं. इसके अलावा jpischool.com वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.