Rajasthan
शेखावाटी का स्वाद जानना है? महावीर जी की मुड़ी जरूर ट्राय करें, तीन पीढ़ियों से है मशहूर – हिंदी

शेखावाटी का स्वाद जानना है? महावीर जी की मुड़ी जरूर ट्राय करें, नोट करें पता
Skar Famous Street Food: सीकर शहर का स्ट्रीट फूड अपनी अलग पहचान रखता है और इसी पहचान का बड़ा नाम है महावीर जी की मुड़ी. गुलाबी देवी स्कूल के पास स्थित छोटी-सी दुकान पर मिलने वाली बाडियाबास मुड़ी अपने तीखे स्वाद और देसी अंदाज के लिए मशहूर है. तीन पीढ़ियों से चला आ रहा यह स्वाद आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. खास बात यह है कि महज 20 रुपए में मिलने वाली यह मुड़ी सीकर की फूड कल्चर की पहचान बन चुकी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
शेखावाटी का स्वाद जानना है? महावीर जी की मुड़ी जरूर ट्राय करें, नोट करें पता




