Business

भारत की डिफेंस ग्रोथ में चमक रहे ये दो स्टॉक्स, Unimech और Apollo ने दिखाई तेजी की झलक

Last Updated:August 03, 2025, 15:55 IST

भारत के डिफेंस सेक्टर में HAL और BEL जैसे दिग्गजों के बाद अब Unimech Aerospace और Apollo Micro Systems जैसे दो छुपे सितारे निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं. ये दोनों कंपनियां तकनीकी रूप से मजबूती दिखा रही हैं और आगे चलकर शानदार रिटर्न दे सकती हैं.
डिफेंस ग्रोथ में चमक रहे ये दो स्टॉक्स, Unimech- Apollo ने दिखाई तेजी की झलकभारत के डिफेंस सेक्टर में छुपे रत्न, इन दो शेयरों पर नजर जरूरी. (Image:AI)

नई दिल्ली. भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की लहर ने कई नए सितारे उभरते देखे हैं. HAL, BEL और Mazagon Dock जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब दो कम मशहूर कंपनियां- Unimech Aerospace और Apollo Micro Systems, निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनती जा रही हैं. अप्रैल 2024 से जुलाई 2025 तक भारत के रक्षा क्षेत्र ने घरेलू निर्माण, सामरिक तैयारी और वैश्विक निर्यात में उल्लेखनीय प्रगति की. आत्मनिर्भर भारत मिशन की बदौलत ₹21,083 करोड़ के रक्षा निर्यात दर्ज हुए, जो पिछले साल से 32.5 फीसदी अधिक है. चौंकाने वाली बात ये रही कि इस निर्यात का लगभग 60 फीसदी हिस्सा निजी कंपनियों से आया. अब जब बाजार में सुधार और स्थिरता दिख रही है, तो Unimech और Apollo जैसी कंपनियों के तकनीकी संकेतक मजबूत तेजी का इशारा दे रहे हैं

यूनिमेच एयरोस्पेस (Unimech Aerospace)
जनवरी 2025 में ₹1,523 की ऊंचाई छूने के बाद यह शेयर अप्रैल तक गिरकर ₹850 तक आ गया. इसमे लगभग 44 फीसदी की गिरावट देखी गई. मगर डर की उस घाटी से कंपनी ने जबरदस्त वापसी की. 64 फीसदी की उछाल दिखाते हुए जून 2025 तक फिर से कंपनी चमकने लगी. टेक्निकल चार्ट्स में यह शेयर अब 100-डे मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है और RSI तेजी के संकेत दे रहा है.

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems)Apollo ने नवंबर 2023 से अक्टूबर 2024 के बीच ₹162 से ₹88 तक की गिरावट झेली यानी इसमें 45 फीसदी की गिरावट देखी गई. मगर अब यह शेयर न सिर्फ अपने ऑल-टाइम हाई को पार कर चुका है, बल्कि ₹162 के सपोर्ट लेवल के ऊपर भी बना हुआ है. इसका टेक्निकल सेटअप दर्शाता है कि आगे चलकर इसमें नई तेजी की शुरुआत हो सकती है.

क्यों रखें इन पर नजर?इन दोनों कंपनियों के शेयर चार्ट्स में बुलिश पैटर्न, RSI की मजबूती और महत्वपूर्ण सपोर्ट-रेजिस्टेंस ब्रेकआउट जैसी सकारात्मक तकनीकी बातें दिख रही हैं. आने वाले समय में भारत का रक्षा क्षेत्र जिस गति से आत्मनिर्भर और निर्यात-उन्मुख बन रहा है, उसमें ये ‘छुपे रत्न’ शानदार रिटर्न दे सकते हैं. अगर आप ऐसे निवेशक हैं, जो समय से पहले पहचानना जानते हैं कि भविष्य का चमकता सितारा कौन हो सकता है, तो Unimech Aerospace और Apollo Micro Systems पर आपकी नजर होनी चाहिए.

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 03, 2025, 15:55 IST

homebusiness

डिफेंस ग्रोथ में चमक रहे ये दो स्टॉक्स, Unimech- Apollo ने दिखाई तेजी की झलक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj