रेलवे के मान्यता चुनाव में 4 में से इन दो यूनियन को मिली सफलता, जानें इनको नहीं मिल सकी सफलता

Last Updated:March 15, 2025, 19:39 IST
भारतीय रेलवे के यूनियन चुनावों में यूपीआरएमएस ने 38 प्रतिशत वोट हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया. एनडब्ल्यूआरई यूनियन ने 37 प्रतिशत वोट के साथ मान्यता प्राप्त की. आबूरोड स्टेशन पर जश्न मनाया गया.
सिरोही. जीत के बाद जश्न मनाते रेलवेकर्मी
सिरोही : भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे कर्मचारी की यूनियनों को मान्यता देने को लेकर हो रहे चुनावों में गुरुवार को मतदान के परिणाम जारी हुए. चुनावों में 4 से 6 दिसम्बर तक हुए मतदान के बाद जारी हुए परिणामों में नॉर्थ वेस्टर्न जोन में चार में से दो यूनियन ने चुनावों में मान्यता प्राप्त करने के लिए निर्धारित वोट से ज्यादा वोट हासिल किए.
रेलवे कर्मचारियों की यूनियनों में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन, उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ और स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने चुनाव में भाग लिया. 4, 5 और 6 दिसम्बर को जयपुर मुख्यालय, अजमेर मंडल, बीकानेर मंडल, जयपुर मंडल, जोधपुर मंडल के स्टेशनों पर बने बूथ पर रेलकर्मियों ने मतदान किया था. इसमें सिरोही जिले में आबूरोड रेलवे स्टेशन पर तीन बूथ स्थापित किए गए थे. जहां रेलकर्मियों ने अपनी पसंदीदा यूनियन को वोट किया.
यूपीआरएमएस रहा पहले स्थान पर पूरे नॉर्थ वेस्टर्न जोन में 41513 वोट डाले गए. मान्यता प्राप्त करने के लिए यूनियन को 35 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करना जरूरी था. मतगणना के बाद सबसे ज्यादा यूपीआरएमएस को 15906 वोट (38 प्रतिशत) और एनडब्ल्यूआरई यूनियन को करीब 37 प्रतिशत वोट के साथ 15414 हासिल कर मान्यता प्राप्त करने में सफल हुई.
एनडब्ल्यूआरई के पदाधिकारियों ने बताया कि लगातार तीसरी बार मान्यता चुनावों में यूनियन मान्यता प्राप्त करने में सफल हुई है. चुनाव में यूपीआरएमएस पहले स्थान पर रही. यूपीआरएमएस के डीजल शेड शाखा अध्यक्ष सुभाष जोशी ने बताया कि संघ इस चुनाव में चार में से तीन मंडल में पहले स्थान पर रहा है. कर्मचारियों में संघ पहली पसंद बनकर उभरा है.
रेलकर्मियों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न सिरोही जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को परिणामों की घोषणा के साथ ही यूनियन सदस्यों ने आतिशबाजी कर और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर जश्न मनाया. इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों देवेंद्र शर्मा, हितेश शर्मा, शिशुपाल ओझा, जितेंद्र शर्मा ने कहा कि यूनियन के सभी सदस्यों की एकता ही यूनियन की ताकत है. रेलकर्मियों के मुद्दों पर यूनियन हमेशा मुखर रही है. आगे भी सभी सदस्य एकजुट होकर रेलकर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर रहेंगे.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 19:39 IST
homerajasthan
रेलवे के मान्यता चुनाव में 4 में से इन दो यूनियन को मिली सफलता, जानें इनको…