National
Purnia 4 friends shot dead friend on raakhi horrible crime scene | दिनदहाड़े दोस्तों ने अपने ही दोस्त को मारी गोली, नवंबर में होने वाली थी शादी

Published: Sep 01, 2023 11:04:49 am
Purnia Bihar: पूर्णिया में चार युवकों ने किसी मामूली बात पर अपने ही दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी है, पुलिस ने उन्हें उस समय घेरा जब वो लोग युवक का शव लेकर भाग रहे थे।
Purnia Bihar Crime News: हत्या का सनसनीखेज मामला बिहार के पूर्णिया का है जहां चार युवकों ने किसी मामूली बात पर अपने ही दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी है, पुलिस ने उन्हें उस समय घेरा जब वो लोग युवक का शव लेकर भाग रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारने वाले युवक के दोस्त ही थे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे। यह घटना 30 अगस्त सहायक खजांची थाना के नया टोला की है।