Rajasthan
300 साल के अतीत को संजोए हुए शेखावाटी की ये दीवारें, PK और बजरंगी भाईजान जैसी कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

04
बॉलीवुड की पसंद बनी आर्ट गैलरी: कला धरोहर के कारण ओपन आर्ट गैलरी के नाम से प्रसिद्ध हुए शेखावाटी में फिल्म उद्योगों का भी रुझान बढ़ा है. बहुचर्चित फिल्म गुलामी, कच्चे धागे, कोई मेरे दिल से पूछे, जब वी मेट, हाफ गर्लफ्रेंड, लव आजकल, ए दिल है मुश्किल, पीके और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों की शूटिंग फतेहपुर, मंडावा, रामगढ़, नवलगढ़ इलाकों में हो चुकी है.